Move to Jagran APP

Irctc करवा रहा है शिरडी साईं बाबा के दर्शन, जानिए क्‍या है पूरा पैकेज

IRCTC Shirdi Sai Baba Temple Tour Package भारतीय रेलवे का उपक्रम Irctc शिरडी साईं बाबा के लिए विशेष होलीडे पैकेज की पेशकश कर रहा है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Tue, 10 Dec 2019 01:58 PM (IST)Updated: Tue, 10 Dec 2019 02:49 PM (IST)
Irctc करवा रहा है शिरडी साईं बाबा के दर्शन, जानिए क्‍या है पूरा पैकेज
Irctc करवा रहा है शिरडी साईं बाबा के दर्शन, जानिए क्‍या है पूरा पैकेज

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी कस्बे की पहचान अब साईं बाबा के नाम से होती है। इस महीने क्रिसमस और उसके बाद फिर न्यू ईयर की छुट्टियां आने वाली हैं। ऐसे में अगर आप भी शिरडी जाकर साईं बाबा के दर्शन करना चाहते हैं तो Irctc का यह Holiday Package आपके लिए है। शिरडी में साईं बाबा मन्दिर की स्थापना 19वीं शताब्दी में हुई थी। इस पैकेज का नाम Delhi-Shirdi Flight Package है, जिसे आईआरसीटीसी चला रहा है। यह डिलक्स क्लास का पैकेज है, जिसमें Irctc आपको फ्लाइट से शिरडी ले जाती है। आप रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं। आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी पूरी डिटेलः

loksabha election banner

पैकेज का नाम -    दिल्ली - शिरडी फ्लाइट पैकेज

इसमें कवर होने वाले स्थान -     दिल्ली - शिरडी - दिल्ली

ट्रेवलिंग मोड -     फ्लाइट

क्लास -             डिलक्स

टूर डेट -             21.12.2019 और 18.01.2019

मील प्लान -     ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

होटल नेम -      होटल भाग्यलक्ष्मी/ इसी तरह का दूसरा होटल

पैकेज टैरिफ

सिंगल ऑकुपेंसी - 16,620 रुपये

डबल ऑकुपेंसी -  14,950 रुपये

ट्रिपल ऑकुपेंसी - 14,670 रुपये

बच्चा (02-11 वर्ष) बेड के साथ - 13,320 रुपये

बच्चा (02-11 वर्ष) बेड के बिना - 13,030 रुपये

पैकेज का पूरा कार्यक्रम

Irctc का यह पैकेज दो दिनों का है। आईआरसीटीसी ने इस पैकेज के बारे में बताया है कि पहले दिन आपको दिल्ली हवाई अड्डे से दोपहर 12:45 बजे शिरडी के लिए फ्लाइट लेनी है। शिरडी एयरपोर्ट से आपको एसी वाहन से होटल ले जाया जाएगा। होटल में चेक-इन के बाद शिरडी में साईं बाबा के दर्शन कर सकेंगे और शिरडी घूम सकेंगे। 

दूसरे दिन सुबह नाश्ते के बाद सुबह आठ बजे आपको शनि शिंगणापुर मन्दिर ले जाया जाएगा। मन्दिर से लौटने के बाद आपको लंच मिलेगा। उसके बाद आपको शिरडी एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, जहां से आपको दिल्ली की फ्लाइट बोर्ड करनी होगी। 

पैकेज में शामिल हैः

1. दिल्ली-शिरडी-दिल्ली का हवाई किराया

2. शिरडी में एयरपोर्ट तक पिकअप और ड्रॉप

3. शिरडी में डिलक्स होटल में ठहरने की सुविधा

4. एक समय डिनर, एक समय नाश्ता, एक समय लंच

5. कर

6. एसी वाहन से कार्यक्रम के मुताबिक साइटसिइंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.