Move to Jagran APP

IPO News: नवंबर में नौ कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम से जुटाए रिकार्ड 36,720 करोड़ रुपये

कोरोना संकट के बीच भी भारतीय स्टार्ट-अप्स ने पूंजी बाजार से रिकार्ड रकम जुटाने में सफलता हासिल की है। नवंबर में नौ कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से 36720 करोड़ रुपये जुटाए जो किसी एक महीने का रिकार्ड है।

By Manish MishraEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 08:14 AM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 08:14 AM (IST)
IPO News: नवंबर में नौ कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम से जुटाए रिकार्ड 36,720 करोड़ रुपये
IPO News: Nine companies raised record Rs 36720 crore through initial public offering in November

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कोरोना संकट के बीच भी भारतीय स्टार्ट-अप्स ने पूंजी बाजार से रिकार्ड रकम जुटाने में सफलता हासिल की है। नवंबर में नौ कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से 36,720 करोड़ रुपये जुटाए, जो किसी एक महीने का रिकार्ड है। माइजीओवीइंडिया के ट्वीट के अनुसार अगस्त में आइपीओ से 18,242 करोड़ रुपये जुटाए गए। इस वर्ष कंपनियां पूंजी बाजार से अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटा चुकी हैं। दिसंबर में भी कई कंपनियां आइपीओ ला रही हैं जिससे 10,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम आने की उम्मीद है। फरवरी-मार्च में सरकारी कंपनी एलआइसी के आइपीओ बाजार में आने की उम्मीद है जो अब तक का सबसे बड़ा आइपीओ साबित हो सकता है।

loksabha election banner

इस साल अबतक 54 कंपनियां ला चुकी हैं IPO

इस वर्ष अब तक 54 कंपनियां अपना IPO ला चुकी हैं जिससे 1,11,626 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं। टेक्नोलाजी केंद्रित कई स्टार्ट-अप कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई हैं। इनमें जोमैटो, नायका और पेटीएम प्रमुख हैं। हालांकि पेटीएम को शेयर बाजार से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसी महीने शेयर बाजार में 10 कंपनियों के आइपीओ प्रस्तावित हैं। दिसंबर में आनंद राठी वेल्थ, तेगा इंडस्ट्रीज, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां अपना आइपीओ ला रही हैं। ये कंपनियां 8,500 करोड़ से अधिक की रकम जुटा सकती हैं। पिछले वर्ष सिर्फ 16 आइपीओ लाए गए थे और कंपनियों को मात्र 26,628 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाबी मिली थी।

स्नैपडील कर रही आइपीओ की तैयारी

समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार ई-कामर्स कंपनी स्नैपडील अगले वर्ष की पहली छमाही में प्रारंभिक पब्लिक आफर (आइपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि वह 25 करोड़ डालर (करीब 1,870 करोड़ रुपये) का आइपीओ लाने के लिए इसी महीने या जनवरी में पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दाखिल करेगी। सूत्रों का यह भी कहना था कि कंपनी के संस्थापकों या बड़े शेयरधारकों की तरफ से शेयर बेचे जाने की उम्मीद कम है। स्नैपडील में साफ्टबैंक, ब्लैकराक इंक, टेमासेक होल्डिंग्स और ईबे इंक जैसे बड़े निवेशकों ने पूंजी लगा रखी है। इनके माध्यम से ये कंपनियां करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाएंगी। उल्लेखनीय है कि स्नैपडील पर बिकने वाले 90 प्रतिशत से अधिक सामान 1,000 रुपये से कम दाम के हैं। इसके ग्राहक भी अधिकतर छोटे शहरों के ही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.