Move to Jagran APP

ओमिक्रोन का असर: बाजार में बिकवाली के दो दिनों में निवेशकों को 11.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1190 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ। दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के अलावा उसके संभावित असर को लेकर फैली चिंता के बीच निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 20 Dec 2021 06:36 PM (IST)Updated: Mon, 20 Dec 2021 06:36 PM (IST)
ओमिक्रोन का असर: बाजार में बिकवाली के दो दिनों में निवेशकों को 11.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान
Investors lose over Rs 11 45 lakh crore in two days of market selloff

नई दिल्ली, पीटीआइ। वैश्विक बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट के कारण निवेशकों को दो दिनों में 11,45,267.43 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। BSE सेंसेक्स सोमवार को 1,189.73 अंक या 2.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,822.01 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,879.06 अंक गिरकर 55,132.68 पर चला गया। शुक्रवार को बेंचमार्क 889.40 अंक या 1.54 फीसद की गिरावट के साथ 57,011.74 पर बंद हुआ था। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिनों में 11,45,267.43 करोड़ रुपये गिरकर 2,52,57,581.05 करोड़ रुपये हो गया।

loksabha election banner

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली जारी रहने के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद बाजारों में भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को निवेशकों की संपत्ति 4.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई थी। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, भारत पिछले दो महीनों में एकत्रीकरण के दौर से गुजर रहा है।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,190 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ। दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के अलावा उसके संभावित असर को लेकर फैली चिंता के बीच निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,189.73 अंक यानी 2.90 प्रतिशत टूटकर 55,822.01 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 371 अंक यानी 2.18 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,614.20 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टाटा स्टील सर्वाधिक नुकसान में रही। इसके अलावा एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी में भी गिरावट रही। एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भारी नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मार्केट ब्रेंट क्रूड 3.51 प्रतिशत लुढ़क कर 70.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.