Move to Jagran APP

इन्‍वेस्‍को म्‍युचुअल फंड ने लॉन्‍च किया इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड का NFO, 23 सितंबर को होगा बंद

Invesco India Focused 20 Equity Fund सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन की रेंज में 20 स्टॉक्स में निवेश कर पूंजी में बढ़त करने के उद्देश्य से लॉन्‍च किया गया है। PC pixabay.com

By Manish MishraEdited By: Published: Wed, 09 Sep 2020 04:11 PM (IST)Updated: Wed, 09 Sep 2020 04:11 PM (IST)
इन्‍वेस्‍को म्‍युचुअल फंड ने लॉन्‍च किया इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड का NFO, 23 सितंबर को होगा बंद
इन्‍वेस्‍को म्‍युचुअल फंड ने लॉन्‍च किया इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड का NFO, 23 सितंबर को होगा बंद

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। इन्वेस्को म्युचुअल फंड ने नया फंड ऑफर पेश किया है। इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड नाम से यह नया फंड ऑफर (NFO) 9 सितंबर से खुला है और 23 सितंबर को बंद होगा। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो अधिकतर निवेश 20 शेयरों में करेगी। यह 20 स्टॉक्स सभी बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) के आधार पर होगा। यानी यह एक तरह से मल्टीकैप जैसा एनएफओ है। यह जानकारी इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने दी है। हाल में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, मिराए असेट मैनेजमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई फंड हाउसों ने एनएफओ लॉन्‍च कर पैसे जुटाए हैं।

loksabha election banner

इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन की रेंज में 20 स्टॉक्स में निवेश कर पूंजी में बढ़त करने के उद्देश्य से लॉन्‍च किया गया है। यह फंड स्टॉक्‍स के संभावनाओं को देखते हुए सही अलोकेशन करेगा। इससे विश्वास और डाइवर्सिफिकेशन के बीच संतुलन बनाने में मदद मिलेगी। इस फंड के पोर्टफोलियो का ज्यादातर हिस्सा लार्ज कैप स्टॉक में निवेश किया जाएगा। यह 50 से 70 प्रतिशत तक हो सकता है। जबकि मिड कैप स्टॉक में 30 से 50 प्रतिशत तक निवेश किया जा सकता है। स्मॉल कैप स्टॉक में शून्य से 20 प्रतिशत तक का एक्सपोजर हो सकता है।

इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड ग्रोथ एवं वैल्यू स्टॉक्स पर फोकस करेगी। इस फंड का बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई 500 टीआरआई होगा। इस फंड का प्रबंधन ताहेर बादशाह करेंगे, जिन्हें भारतीय इक्विटी बाजार में 26 सालों का लंबा अनुभव है। इस बारे में इन्वेस्को म्युचुअल फंड के सीईओ सौरभ नानावटी ने कहा कि अगर आप आंकड़ों का विश्लेषण करें तो पाएंगे कि अच्छे स्टॉक्स ने अलग-अलग समय में ज्यादातर रिटर्न में हमेशा योगदान दिया है। साथ ही सभी सेक्टर्स में इनका ज्यादा झुकाव रिटर्न की ओर रहा है। इससे यह साबित होता है कि स्टॉक्स का चयन सही है।

उन्होंने कहा कि हमारी निवेश की विशेषज्ञता और रिसर्च हमें सही निवेश के आइडिया को पहचानने में मदद करता है। इससे हमें संभावित संपत्ति का निर्माण करने में मदद मिलती है। जिससे निवेशकों का वित्तीय लक्ष्य पूरा होता है। हमारे कुल 10 लाख निवेशक हैं। इसमें रिटेल निवेशक भी हैं जो हमारे इक्विटी फंड में अपना भरोसा दिखाते हैं।

इस फंड में कम से कम एक हजार रुपये का निवेश किया जा सकता है। इसके बाद इसके गुणकों में निवेश किया जा सकता है। 500 रुपये से इस फंड में एसआईपी के जरिये निवेश किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.