Move to Jagran APP

सेंसेक्स में 170 अंकों की गिरावट-निफ्टी 10800 के नीचे फिसला

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है

By Praveen DwivediEdited By: Published: Fri, 25 Jan 2019 09:24 AM (IST)Updated: Fri, 25 Jan 2019 09:24 AM (IST)
सेंसेक्स में 170 अंकों की गिरावट-निफ्टी 10800 के नीचे फिसला
सेंसेक्स में 170 अंकों की गिरावट-निफ्टी 10800 के नीचे फिसला

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शुक्रवार के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 169.56 अंकों की गिरावट के साथ 36,025.54 पर और निफ्टी 69.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,780.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,474.48 के ऊपरी और 35,953.15 के निचले स्तर को छुआ।

loksabha election banner

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (2.71 फीसदी), एचसीएल टेक्नॉलजीज लि. (2.54 फीसदी), भारती एयरटेल (1.81 फीसदी), टीसीएस (0.91 फीसदी) और वेदांत (0.88 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में मारुति (7.40 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (4.23 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.16 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.00 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.94 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 178.21 अंकों की गिरावट के साथ 14,681.82 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 225.19 अंकों की गिरावट के साथ 14,000.20 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.95 अंकों की तेजी के साथ 10,859.75 पर खुला और 69.25 अंकों या 0.64 फीसदी गिरावट के साथ 10,780.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,931.70 के ऊपरी और 10,756.45 के निचले स्तर को छुआ।

दिन का हाल: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 201 अंकों की तेजी के साथ 36,396 पर और निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 10,894 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 42 हरे और 8 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अगर इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.37 फीसद और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 86 अंकों की मजबूती के साथ 36,195 पर और निफ्टी 18 अंकों की मजबूती के साथ 10,849 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजारों का हाल: आज सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 3 मिनट पर जापान का निक्केई 1.02 फीसद की तेजी के साथ 20783 पर, चीन का हैंगसेंग 1.34 फीसद की तेजी के साथ 27486 पर, चीन का शांघाई 0.51 फीसद की तेजी के साथ 2604 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.92 फीसद की तेजी के साथ 2164 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 24533 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.14 फीसद की तेजी के साथ 2642 पर और नैस्डैक 0.68 फीसद की तेजी के साथ 7073 पर बंद हुआ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.