Move to Jagran APP

सेंसेक्स में 350 से अधिक अंकों की गिरावट-निफ्टी 11600 के नीचे फिसला, टाटा मोटर्स रहा टॉप गेनर

बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने सुस्त शुरुआत की है

By Praveen DwivediEdited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 09:25 AM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 04:06 PM (IST)
सेंसेक्स में 350 से अधिक अंकों की गिरावट-निफ्टी 11600 के नीचे फिसला, टाटा मोटर्स रहा टॉप गेनर
सेंसेक्स में 350 से अधिक अंकों की गिरावट-निफ्टी 11600 के नीचे फिसला, टाटा मोटर्स रहा टॉप गेनर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 353.87 अंकों की गिरावट के साथ 38,585 पर और निफ्टी 87 अंकों की कमजोरी के साथ 11,584 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 21 हरे और 29 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.18 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.16 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

loksabha election banner

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 0.25 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.13 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.08 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.76 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.91 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.80 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 1.13 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 की बात करें तो आज के कारोबार में टाटा मोटर्स 4.81 फीसद की तेजी, सिप्ला 2.72 फीसद की तेजी, विप्रो 2.72 फीसद की तेजी और अडाणी पोर्ट्स 1.13 फीसद की तेजी और हिंदयूनीलिवर 1.10 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल 3.74 फीसद की गिरावट, हिंडाल्को 2.56 फीसद की गिरावट, एशियन पेंट्स 2.43 फीसद की गिरावट, टीसीएस 2.29 फीसद की गिरावट और यूपीएल 2.22 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 78 अंकों की कमजोरी के साथ 38,860 पर और निफ्टी 18 अंकों की कमजोरी के साथ 11,653 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 29 हरे, 20 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.10 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

सुबह के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 60 अंकों की गिरावट के साथ 38,878 पर और निफ्टी 28 अंकों की कमजोरी के साथ 11,643 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 17 हरे, 32 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप सपाट और स्मॉलकैप 0.07 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

गौरतलब है कि मंगलवार को सेंसेक्स 238.69 अंकों की उछाल के साथ 38,939.22 पर और निफ्टी 67.45 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,671.95 पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सुबह के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.15 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.26 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.09 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.19 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.19 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.02 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.82 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल: बुधवार के कारोबार में सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने कमजोर शुरुआत की है। सुबह के 9 बजकर 10 मिनट पर जापान का निक्केई 0.66 फीसद की गिरावट के साथ 21659 पर, चीन का शांघाई 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 3230 पर, हैंगसेंग 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 30035 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 2213 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.72 फीसद की गिरावट के साथ 26150 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.61 फीसद की गिरावट के साथ 2878 पर और नैस्डैक 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 7909 पर कारोबार कर बंद हुआ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.