नई दिल्ली, पीटीआइ । देश की औद्योगिक उत्पादन (IIP) की वृद्धि दर जनवरी में बढ़कर दो फीसद पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने में यह 1.6 फीसद थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि की रफ्तार सुस्त बनी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का उत्पादन 1.5 फीसद बढ़ा। एक साल पहले समान महीने में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की वृद्धि दर 1.3 फीसद थी।
इसी तरह बिजली उत्पादन 3.1 फीसद बढ़ा। जनवरी, 2019 में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 0.9 फीसद बढ़ा था। जनवरी, 2020 में खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 4.4 फीसद रही। एक साल पहले समान महीने में इस क्षेत्र का उत्पादन 3.8 फीसद बढ़ा था।
चालू वित्त वर्ष के पहले दस माह (अप्रैल, 2019 से जनवरी, 2020) के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 0.5 फीसद पर आ गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन 4.4 फीसद बढ़ा था।