Move to Jagran APP

Weekly Roundup: इस सप्ताह की इकोनॉमी से जुड़ी इन बड़ी खबरों को जानना है जरूरी, यहां मिलेगा पूरा ब्योरा

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू को बुधवार को आखिरी दिन 159 फीसद सब्सक्रिप्शन मिला।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 04:09 PM (IST)Updated: Sun, 07 Jun 2020 08:54 AM (IST)
Weekly Roundup: इस सप्ताह की इकोनॉमी से जुड़ी इन बड़ी खबरों को जानना है जरूरी, यहां मिलेगा पूरा ब्योरा
Weekly Roundup: इस सप्ताह की इकोनॉमी से जुड़ी इन बड़ी खबरों को जानना है जरूरी, यहां मिलेगा पूरा ब्योरा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इस सप्ताह भी अर्थव्यवस्था में कई बड़े घटनाक्रम देखने को मिले। इनमें सबसे बड़े इवेंट्स की बात करें तो उसमें सबसे पहले रिलायंस समूह के Jio Platforms में विदेशी कंपनियों के लगातार निवेश से जुड़ी खबरों ने सुर्खियां बटोरी। जिओ प्लेटफॉर्म्स ने छह हफ्तों में सातवें बड़े निवेश की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि सिल्वर लेक और उसके को-इनवेस्टर्स जिओ प्लेटफॉर्म्स में अतिरिक्त 4,546.80 करोड़ रुपये इंवेस्टमेंट करेंगे। यह इंवेस्टमेंट सिल्वर लेक द्वारा चार मई 2020 को घोषित 5,655.75 करोड़ रुपये के निवेश के अतिरिक्त है। इस तरह सिल्वर लेक और इसके को-इन्वेस्टर्स का जिओ प्लेटफॉर्म्स में कुल इंवेस्टमेंट 10,202.55 करोड़ रुपये का होगा।  

loksabha election banner

इस हालिया फंडिंग के साथ ही जिओ प्लेटफॉर्म्स ने छह हफ्तों से भी कम सय में बड़े तकनीकी क्षेत्र के निवेशकों से 92,202.15 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें... 

देश के विदेशी मुद्रा भंडार 493.48 अरब डॉलर के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी के साथ अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। भारत का फॉरेक्स रिजर्व 29 मई को समाप्त हुए सप्ताह में मुख्य मुद्रा परिसंपत्तियों की अच्छी अभिवृद्धि की वजह से 3.43 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 493.48 अरब डॉलर के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आरबीआई ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

FY20 की चौथी तिमाही में SBI के शुद्ध लाभ में जबरदस्त बढ़ोत्तरी

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने वित्त वर्ष 2019-2020 और इसकी चौथी तिमाही का अपना परिणाम जारी कर दिया है। एसबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 3,581 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही की तुलना में यह 327 फीसद की बढ़ोत्तरी को दिखाता है। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 की बात करें, तो बैंक का शुद्ध लाभ 14,488 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक ने केवल 862 करोड़ का भी शुद्ध लाभ दर्ज अर्जित किया था। वित्त वर्ष 2020 में बैंक ने सबसे अधिक सालाना शुद्ध लाभ हासिल किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....  

फसल लोन पर ब्याज में छूट 31 अगस्त तक बढ़ाई गई 

सरकार ने कोरोनो वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन को देखते हुए किसानों को फसल कर्ज पर ब्याज में दो फीसद की छूट और तुरंत भुगतान पर तीन फीसद के प्रोत्साहन को 31 अगस्त 2020 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। अप्रैल में ब्याज में छूट और त्वरित पुनर्भुगतान प्रोत्साहन को मई अंत तक के लिए बढ़ाया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

रिलायंस के राइट्स इश्यू को मिला 1.6 गुना सब्सक्रिप्शन  

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू को बुधवार को आखिरी दिन 159 फीसद सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी इसके जरिये 53,124 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, यह देश का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू है। मालूम हो कि यह किसी गैर-वित्तीय कंपनी की ओर से पिछले एक दशक में लाया गया विश्व का सबसे बड़ा राइट इश्यू है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.... 

वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए ITR-1 फॉर्म भरने की मिली सहूलियत 

आयकर विभाग ने उन आयकरदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) का आयकर रिटर्न भरने का विंडो खोल दिया है, जो ITR-1 फॉर्म के जरिए रिटर्न दाखिल करते हैं। कोरोना वायरस संकट एवं राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से उपजी परिस्थितियों के कारण इस साल आयकर विभाग ने आईटीआर फॉर्म इश्यू करने में देरी की है। उल्लेखनीय है कि आइटीआर फाइल करने की समयसीमा भी 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा, ''आकलन वर्ष 2020-21 के लिए ई-फाइलिंग के लिए आइटीआर-1 फॉर्म उपलब्ध है।'' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी 

रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में सोमवार से बढ़ोत्तरी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते भारत में रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, पहले दिल्ली में इसकी कीमत 581.50 रुपये थी, जो अब 593 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इसी तरह कोलकाता में अब इसकी कीमत 616 रुपये हो गई है। यहां पहले यह 584.50 रुपये में बिकता था। इस तरह कोलकाता में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 31.5 रुपये की तेजी आई है। कीमतों में यह तेजी एक जून से लागू हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

Moody’s ने 22 साल बाद भारत की रेटिंग घटाई 

कोरोना वायरस महामारी और इसके संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। कई रेटिंग एजेंसियों द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटाने के बाद अब रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को घटा दिया है। मूडीज ने करीब 22 साल बाद भारत की रेटिंग को घटाया है। मूडीज ने इसे बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

मई में भी विनिर्माण गतिविधियों में संकुचन  

देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में मई में भी भारी गिरावट देखने को मिली। अप्रैल में विनिर्माण गतिविधियों में रिकार्ड गिरावट के बाद नए ऑर्डर में कमी आई है। दूसरी ओर कंपनियां अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे त्वरित गति से कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, इससे मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि भारत में पिछले महीने मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में अप्रैल के मुकाबले सुधार देखने को मिला है। मई में Manufacturing PMI 30.8 पर रहा, जो अप्रैल में 27.4 पर था। IHS Markit की ताजा रिपोर्ट में यह कहा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.