Move to Jagran APP

PAN Aadhaar card link: पैन को आधार से 31 दिसंबर तक करा लीजिए लिंक, वरना होगा ये बड़ा नुकसान

PAN Aadhaar card link Income Tax 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक आइडी कार्ड जारी करता है जिसे Permanent Account Number (PAN) कहते हैं।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 06:16 PM (IST)Updated: Mon, 16 Dec 2019 02:25 PM (IST)
PAN Aadhaar card link: पैन को आधार से 31 दिसंबर तक करा लीजिए लिंक, वरना होगा ये बड़ा नुकसान
PAN Aadhaar card link: पैन को आधार से 31 दिसंबर तक करा लीजिए लिंक, वरना होगा ये बड़ा नुकसान

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Income Tax विभाग ने रविवार को एक सार्वजनिक संदेश जारी करते हुए कहा कि इस साल के आखिर तक PAN को Aadhar से लिंक कराना अनिवार्य है। विभाग ने कहा है कि 'बेहतर कल के लिए!!! आयकर सेवाओं का फायदा बिना किसी दिक्कत के उठाना जारी रखने के लिए 31 दिसंबर, 2019 तक लिंकिंग की जरूरी प्रक्रिया पूरी करिए।' आयकर विभाग ने पहले से तय समयसीमा पूरी होने से एक पखवाड़े पहले पब्लिक नोटिस जारी कर कहा है कि इन दोनों दस्तावेजों को लिंक कराना आवश्यक है। 

prime article banner

Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने इस साल सितंबर में एक आदेश जारी कर Permanent Account Number (PAN) को Aadhar से लिंक कराने की डेडलाइन को 31 दिसंबर तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इससे पहले इन दोनों दस्तावेजों को लिंक कराने की समयसीमा 30 सितंबर तक की थी।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल केंद्र की प्रमुख योजना Aadhar के संवैधानिक रूप से वैध बताया था और कहा था कि 12 अंक की यह पहचान संख्या पैन के आबंटन और आईटी रिटर्न भरने के लिए अनिवार्य होगा। 

Unique Identification Authority of India (UIDAI) भारत में 12 अंक का आधार नंबर जारी करता है। वहीं, PAN 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है, जिसे आयकर विभाग किसी व्यक्ति या संस्था को जारी करता है।

आप इन स्टेप्स को फॉलो करके Aadhaar को Pan Card से लिंक कर सकते हैं:

  • https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/LinkAadhaarHome.html पर लॉग ऑन करें। 
  • अपना PAN, Aadhar Number, Aadhar Card में दर्ज नाम प्रविष्ट करें। इसके बाद आप Captcha Code प्रविष्ट करें। इसके साथ अनिवार्य डिटेल्स डालकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

एसएमएस के जरिए PAN को Aadhar से ऐसे कराएं लिंक

  • राइट मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें - UIDPAN <12 digit Aadhaar> <10 digit PAN>
  • संदेश को 567678 या 56161 पर भेजिए।  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.