Move to Jagran APP

Aadhaar Card Franchise: फ्री में आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी लेकर करें मोटी कमाई! ये है तरीका

Aadhaar Card Franchise Application Process अगर आप आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि इसे कैसे खोल सकते हैं तो अब परेशान होनी की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप आधार कार्ड सेंटर खोलने का पूरा तरीका जानने वाले हैं।

By Lakshya KumarEdited By: Published: Fri, 31 Dec 2021 02:58 PM (IST)Updated: Fri, 31 Dec 2021 04:17 PM (IST)
Aadhaar Card Franchise: फ्री में आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी लेकर करें मोटी कमाई! ये है तरीका
आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी के लिए आपको एक परीक्षा पास करनी पड़ती है।

 How To Get Aadhar Card Center Franchise: अगर आप आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि इसे कैसे खोल सकते हैं, तो अब परेशान होनी की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप आधार कार्ड सेंटर खोलने का पूरा तरीका जानने वाले हैं। हम आपको आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी लेने का पूरा प्रोसेस बताएंगे और साथ ही यह भी बताएंगे की इससे आपको कैसे कमाई हो सकती है।

loksabha election banner

परीक्षा है जरूरी

इसके लिए आपको एक परीक्षा पास करनी पड़ती है, बिना उसके आपको आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी नहीं मिलेगी। यह परीक्षा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा पास करने के बाद आपको आधार सर्विस सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है, जिससे आप आधार एनरॉलमेंट और बायोमेट्रिक सत्यापन कराने के लिए मान्य होंगे। इसके बाद आपको कॉमन सर्विस सेंटर में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

कैसे अप्लाई करें?

  • सबसे पहले https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action वेबसाइट पर जाएं।
  • Create New User पर क्लिक करें। यहां आपके कोड शेयर करने के लिए कहा जाएगा।
  • Share Code के लिए https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाएं और ऑफलाइन ई-आधार डाउनलोड करें।
  • इसके साथ ही आपको XML File और Share Code उपलब्ध होंगे।
  • अब अप्लाई करने वाली विंडो पर वापस आएं और फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारियों को सही से भरें।
  • अब आपके फोन पर और ई-मेल आईडी पर USER ID तथा Password आएगा।
  • USER ID और Password से Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • यह आपको एक फॉर्म फिर से मिलेगा, इसे भी भरें।
  • अपनी फोटो और डिजिटल हस्ताक्षक वेबसाइट पर अपलोड करें।
  • Proceed to submit form पर क्लिक करें।
  • अब आपको पेमेंट करना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर Menu में जाएं और पेमेंट पर क्लिक करें।

सेंटर बुक करने की प्रक्रिया

  • फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 से 2 दिनों तक का इंतजार करें।
  • अब आपको दोबारा वेबसाइट पर लॉगइन करें और Book Center पर क्लिक करें।
  • कोई भी अपना नजदीकी सेंटर चुन लें, जहां आपसे संबंधित परीक्षा ली जाएगी।
  • परीक्षा के लिए तारीख और समय चुनें।
  • Admit Card डाउनलोड करें।
  • तय तिथि और समय पर परीक्षा दें।

परीक्षा पास होने पर क्या होगा?

अगर आप परीक्षा में पास हो गए तो आपको आधार कार्ड सेंटर के लिए फ्रेंचाइजी मिल जाएगी और आप उससे कमाई कर सकेंगे। यह फ्रेंचाइजी एकदम फ्री होती है लेकिन इसके बाद आपको आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए कुछ इनवेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि, इसके लिए आपको एक ऑफिस, कंप्यूटर, इंटरनेट आदि की जरूरत पड़ेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.