Move to Jagran APP

जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री दो गुना बढ़ी, 7 शहरों में औसत कीमतों में 3 फीसद की बढ़ोतरी: रिपोर्ट

तेजी से बढ़ते टीकाकरण अभियान ने संभावित ग्राहकों द्वारा साइट विज़िट बढ़ाने में मदद की है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री जुलाई-सितंबर 2021 में 97 फीसद बढ़कर 10220 इकाई होने का अनुमान है जो एक साल पहले की अवधि में 5200 इकाई थी।

By NiteshEdited By: Published: Wed, 29 Sep 2021 01:36 PM (IST)Updated: Wed, 29 Sep 2021 01:36 PM (IST)
जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री दो गुना बढ़ी, 7 शहरों में औसत कीमतों में 3 फीसद की बढ़ोतरी: रिपोर्ट
Housing sales jump over two fold in July September Average prices up 3 percent across 7 cities

नई दिल्ली, पीटीआइ। कम मॉर्गेज रेट और IT/ITeS sector में काम पर रखने से बेहतर मांग के कारण सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री जुलाई-सितंबर की अवधि में दो गुना बढ़कर 62,800 इकाई हो गई है। एक साल पहले की अवधि में घरोंीय संपत्तियों की बिक्री 29,520 यूनिट और पिछली तिमाही में 24,560 इकाई थी। Anarock द्वारा बताए गए सात शहर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे हैं।

loksabha election banner

2021 कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में सात शहरों में घरों की कीमतें 3 फीसद बढ़कर 5,760 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई, जो कि तीसरी तिमाही 2020 में 5,600 रुपये प्रति वर्ग फुट थी।

Anarock के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, आईटी और आईटीईएस सेक्टर की ग्रोथ ने देश के सात प्रमुख शहरों में हाइसिंग डिमांड में बढ़ोतरी की। उन्होंने कहा कि घरों की बिक्री में उछाल के लिए बेहतर नौकरी की सुरक्षा और आईटी/आईटीईएस और वित्तीय क्षेत्रों में मजबूत भर्ती के साथ-साथ होम लोन ब्याज दरों और बढ़ती ओनरशीप वाली भावना बड़ी वजह है।

तेजी से बढ़ते टीकाकरण अभियान ने संभावित ग्राहकों द्वारा साइट विज़िट बढ़ाने में मदद की है। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री जुलाई-सितंबर 2021 में 97 फीसद बढ़कर 10,220 इकाई होने का अनुमान है, जो एक साल पहले की अवधि में 5,200 इकाई थी।

MMR बाजार में पिछले साल जुलाई-सितंबर की अवधि में 9,200 इकाइयों की तुलना में 20,965 इकाइयों की बिक्री में दो गुना से अधिक की वृद्धि देखी गई। समीक्षाधीन अवधि के दौरान बेंगलुरु में घरों की बिक्री 5,400 इकाइयों से 58 फीसद बढ़कर 8,550 इकाई हो गई।

महाराष्ट्र के प्रमुख बाजार पुणे में बिक्री 100 फीसद बढ़कर 4,850 इकाई से बढ़कर 9,705 इकाई हो गई। हैदराबाद में घरों की बिक्री Q3, 2021 में चार गुना बढ़कर 6,735 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में आपूर्ति में वृद्धि पर केवल 1,650 इकाई थी।

चेन्नई में 3,405 यूनिट की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की अवधि में 1600 इकाइयों से दो गुना अधिक थी।

2021 कैलेंडर वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान कोलकाता में घरों की बिक्री 99 फीसद बढ़कर 3,220 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,600 इकाई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.