Move to Jagran APP

GST Collection: दिसंबर में अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

GST Collection in December दिसंबर 2020 में एसजीएसटी के रूप में 27804 सीजीएसटी के रूप में 21365 करोड़ रुपये और IGST (एकीकृत जीएसटी) के रूप में 57426 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसके अलावा सेस के रूप में सरकार को 8579 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।

By Ankit KumarEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 01:46 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 08:41 PM (IST)
GST Collection: दिसंबर में अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिसंबर महीने में कुल 1,15,174 करोड़ रुपये का वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन हुआ। यह अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए ट्वीट में कहा है कि दिसंबर, 2020 में एसजीएसटी के रूप में 27,804, सीजीएसटी के रूप में 21,365 करोड़ रुपये और IGST (एकीकृत जीएसटी) के रूप में 57,426 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसके अलावा सेस के रूप में सरकार को 8,579 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।

loksabha election banner

(यह भी पढ़ेंः EPF Alert! EPFO ने शुरू किया EPF खातों में ब्याज क्रेडिट करना, घर बैठे ऐसे चेक करें अपना PF Balance)

सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गई जानकारी के मुताबिक नवंबर से 31 दिसंबर, 2020 तक कुल 87 लाख GSTR-3B रिटर्न भरे गए हैं।

सरकार ने रेगुलर सेटलमेंट के रूप में आईजीएसटी में से सीजीएसटी के रूप में 23,276 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के रूप में 17,681 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया है। दिसंबर, 2020 में रेगुलर सेटलमेंट के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की कुल आमदनी सीजीएसटी के रूप में 44,641 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के रूप में 45,485 करोड़ रुपये पर रही।

जीएसटी कलेक्शन में यह वृद्धि त्योहारी मांग को दिखाता है।

(यह भी पढ़ेंः कोरोना महामारी से सीख सकते हैं वित्तीय अनुशासन के ये सबक, जानिए किन फंड्स में करना चाहिए कितना निवेश)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.