Move to Jagran APP

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने का 'सुनहरा' मौका, गोल्ड 1450 रुपये और सिल्वर 2300 हुआ सस्ता

कारोबारी सत्र खत्म होने पर सोने की कीमत में 1450 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमत में भी 2300 रुपये गिरकर प्रति किलो 83500 रुपये पर आ गई जो सोमवार को 85800 रुपये प्रति किलो पर थी। सोने और चांदी कीमत में यह कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सुस्ती के रुझान के चलते देखने को मिली है।

By Agency Edited By: Subhash Gariya Published: Tue, 23 Apr 2024 08:03 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 08:03 PM (IST)
1450 रुपये गिरकर 72200 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची सोने की कीमत

पीटीआई, नई दिल्ली। सोने और चांदी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को कारोबारी सत्र खत्म होने पर सोने की कीमत में 1450 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 72200 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, चांदी का भाव भी 2300 रुपये टूटकर 83,500 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

loksabha election banner

सस्ता हुआ सोना-चांदी

एचडीएफसी सिक्योरटीज के मुताबिक, सोने की कीमत 1450 रुपये गिरकर 72200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सोमवार को सोने की कीमत 73650 रुपये थी। वहीं, चांदी की कीमत में भी 2300 रुपये गिरकर प्रति किलो 83,500 रुपये पर आ गई, जो सोमवार को 85800 रुपये प्रति किलो पर थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटी के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि 24 कैरेट सोने की कीमत में यह गिरावट विदेशी मार्केट से मिले सुस्त रुझान के चलते देखने को मिली है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 55 डॉलर की गिरावट के साथ 2,310 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी 26.80 डॉलर प्रति ऑउन्स पर ट्रेड कर रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.95 डॉलर प्रति ऑउन्स पर पहुंच गया था। अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में लगातार दो दिनों से घट रही है।

सोने की कीमत में यह गिरावट मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बैंक रेट हाई रखने की संभावना के चलते देखने को मिल रही है। सौमिल गांधी आगे बताते हैं कि सोने की कीमत में यह गिरावट संभवत: निवेशकों द्वारा हाई रिस्क की ओर अपने निवेश को शिफ्ट करने के चलते आई है।

यह भी पढ़ें: Housing Prices Growth: इस साल घर खरीदने का अच्छा मौका, ज्यादा नहीं बढ़ेंगे दाम, जानें क्या है वजह

LKP Securities के कमोडिटी और करेंसी एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि आने वाले दिनों में MCX में सोने की कीमत 70 हजार रुपये की कीमत पर पहुंच सकता है। वहीं मिडिल ईस्त में तनाव शांत हो जाता है तो एक और बिकवाली पर सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 68,500 रुपये तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें: Confirm Train Ticket: नहीं रहेगा वेटिंग का झंझट! रेल मंत्री बोले- सभी यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.