Move to Jagran APP

सोने ने एक साल में दिया बम्पर रिटर्न, निवेशकों को कर दिया मालामाल

Gold Rate सोने के भाव में पिछले एक साल में करीब 45 फीसद की बढ़त देखने को मिली है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sun, 26 Apr 2020 04:47 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2020 07:34 AM (IST)
सोने ने एक साल में दिया बम्पर रिटर्न, निवेशकों को कर दिया मालामाल
सोने ने एक साल में दिया बम्पर रिटर्न, निवेशकों को कर दिया मालामाल

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है। इस वायरस ने लोगों के स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि दुनियाभर की इकोनॉमी पर भी जबरदस्त अटैक किया है। इस वायरस की वजह से विश्व भर के शेयर बाजारों में जबरदस्त भारी गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है। वहीं, कच्चे तेल के दाम में अभूतपूर्व गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद एक चीज है, जिसके दाम में लगातार तेजी देखने को मिली है। विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा से भी सोने के दाम में वृद्धि देखने को मिली  है। देश में रविवार को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। अगर आपने पिछले साल अक्षय तृतीया को सोना खरीदा था तो आप नोटिस करेंगे कि पिछले एक साल में Gold Rate में 40 फीसद तक की तेजी देखने को मिली है। 

loksabha election banner

सोने के दाम में पिछले एक वर्ष में इतनी तेजी के बावजूद विशेषज्ञ आने वाले समय में भी इस पीली धातु के दाम को लेकर भी सकारात्मक नजर आ रहे हैं। वैश्विक मंदी के और गहराने की आशंका के कारण विशेषज्ञ ऐसा मान रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल के संकेत के साथ निवेशक सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने में निवेश करते हैं।   

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 24 अप्रैल, 2019 को 32,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर थी। वहीं, India Bullion and Jewellers Association के मुताबिक 24 अप्रैल, 2020 को 22 कैरेट सोने का भाव 47650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह देखा जाए तो सोने के भाव में पिछले एक साल में करीब 45 फीसद की बढ़त देखने को मिली है। 

टैक्स और निवेश मामलों के विशेषज्ञ बलवंत जैन के मुताबिक कोरोनावायरस से जुड़े संकट के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। इससे सोने के भाव को मजबूती मिली है। दूसरी ओर शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से विदेशी निवेशकों ने शेयरों की बिकवाली की है। इससे डॉलर की मांग में तेजी आई और रुपये के मुकाबले डॉलर के भाव में मजबूती आई। इस वजह से सोने के आयात पर होने वाले खर्च में बढ़ोत्तरी हुई। 

इस साल लॉकडाउन की वजह से लागू पाबंदियों के कारण अक्षय तृतीया पर सोने की मांग कम रहने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया 2020 पर सोने की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कई ज्वेलर्स सोने की ऑनलाइन खरीदारी का ऑप्शन दे रहे हैं। ग्राहक चाहें तो ऑनलाइन गोल्ड की बुकिंग करा सकते हैं और लॉकडाउन के बाद डिलिवरी प्राप्त कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.