नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने एवं चांदी के दाम में गुरुवार को काफी अधिक बढ़ोत्तरी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने के हाजिर भाव में 575 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही दिल्ली में सोने का दाम 49,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर मजबूत ट्रेंड के बीच सोने के दाम में यह वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी 1,227 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 66,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 65,472 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
(यह भी पढ़ेंः Home First Finance का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानें क्या है एक शेयर की कीमत और कब तक कर सकते हैं निवेश)
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''कॉमेक्स (न्यूयॉर्क आधारित कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने के दाम में बढ़ोत्तरी की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में लगातार चौथे दिन बढ़त देखने को मिली। सोने के दाम में गुरुवार को 575 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई।''
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का मूल्य बढ़त के साथ 1,870.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दूसरी ओर चांदी की कीमत 25.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
पटेल ने कहा कि प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी से सोने के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। दूसरी ओर प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में लगातार चौथे सत्र में डॉलर में गिरावट देखने को मिली।
सोने का वायदा भाव (Gold Price in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम 05:07 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 98 रुपये यानी 0.20 फीसद की बढ़त के साथ 49,632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का मूल्य 49,534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 95 रुपये यानी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 49,736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Rate in Futures Market)
मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 518 रुपये यानी 0.77 फीसद की बढ़त के साथ 67,508 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मई 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 532 रुपये यानी 0.78 फीसद की तेजी के साथ 68,372 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मई डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 67,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
(यह भी पढ़ेंः सेंसेक्स ने तीन दशक में छुआ 1,000 से 50,000 तक का आंकड़ा, जानें इससे जुड़े ऐतिहासिक आंकड़े)