Move to Jagran APP

Go First ने इस शहर से शारजाह के लिए शुरू की सीधी उड़ान

Go First first airline जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से सीधी अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ान सेवा देने वाली गो फर्स्ट देश की पहली एयरलाइन है। गो फर्स्ट श्रीनगर और शारजाह के बीच हर सप्ताह चार उड़ानों का परिचालन करेगी।

By NiteshEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 02:29 PM (IST)Updated: Mon, 25 Oct 2021 09:29 AM (IST)
Go First ने इस शहर से शारजाह के लिए शुरू की सीधी उड़ान
Go First becomes first airline to launch direct flights from Srinagar to Sharjah

नई दिल्ली, पीटीआइ। विमानन कंपनी Go First ने शनिवार को श्रीनगर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा शुरू की। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से सीधी अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ान सेवा देने वाली गो फर्स्ट देश की पहली एयरलाइन है। गो फर्स्ट श्रीनगर और शारजाह के बीच हर सप्ताह चार उड़ानों का परिचालन करेगी।

loksabha election banner

एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार, एयरबस ए320नियो विमान के जरिये गो फर्स्ट की पहली उड़ान जी8 1595 शनिवार शाम लगभग 6.30 बजे श्रीनगर के शेख उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई।

एयरलाइन ने कहा कि नए मार्ग पर सप्ताह में चार सीधी उड़ानों की शुरुआत से श्रीनगर और यूएई के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।

श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने कहा कि श्रीनगर से शारजाह के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे भारत और यूएई के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होंगे।

ANI से बात करते हुए, मट्टू ने कहा, यह एक बड़ा मील का पत्थर है। यह दो क्षेत्रों को जोड़ने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है, जिसमें गहरे सांस्कृतिक, सामाजिक और उम्मीद है कि आर्थिक बंधन भी होंगे। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, मध्य के लोग पूर्व अब आसानी से जा सकते हैं।

एक यात्री ने कहा, इससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण की दिशा में एक अच्छा कदम उठा रही है। इस फैसले से युवा भी काफी खुश हैं।'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को श्रीनगर से शारजाह के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। भारत की कम लागत वाली एयरलाइन गो फर्स्ट शनिवार को श्रीनगर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान शुरू करने वाली पहली एयरलाइन बन गई।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वस्तुतः नई दिल्ली से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.