Move to Jagran APP

हवाई यात्रा करने वालों के लिए Go First का जबरदस्त ऑफर, मिलेगा इतना डिस्काउंट

Go First खास ऑफर लेकर आया है। Go First Airline की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक गो फर्स्ट अपने यात्रियों को बेस फेयर पर 20 फीसद तक का छूट दे रही है। लेकिन इस ऑफर का लाभ वही लोग उठा पाएंगे जो फुली वैक्सीनेटेड हैं

By NiteshEdited By: Published: Wed, 12 Jan 2022 11:17 AM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 11:17 AM (IST)
हवाई यात्रा करने वालों के लिए Go First का जबरदस्त ऑफर, मिलेगा इतना डिस्काउंट
Image Credits: Go First / Twitter GO FIRST Airline offer free meal complimentary seats

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हवाई यात्रा करने वालों के लिए Go First खास ऑफर लेकर आया है। Go First Airline की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, गो फर्स्ट अपने यात्रियों को बेस फेयर पर 20 फीसद तक का छूट दे रही है। लेकिन इस ऑफर का लाभ वही लोग उठा पाएंगे, जो फुली वैक्सीनेटेड हैं। कंपनी ने लिखा, वैक्सीनेशन को डबल कीजिए और GoFirst के साथ डबल बेनिफिट पाइए! GoFirst पेश करता है GOVACCI जिसके तहत वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को घरेलू फ्लाइट्स पर 20 फीसद का डिस्काउंट मिलेगा।' Go First ने इस संबंध में ट्विटर के जरिये भी जानकारी दी है।

loksabha election banner

फ्री में मिलेगी सीट और मील

गो फर्स्ट से उड़ान भरने वालों को चुनिंदा रूट्स पर मुफ्त सीट और मील्स का ऑफर भी है। यात्री इस सुविधा का फायदा 11 से लेकर 31 जनवरी तक उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

Go First की ऑफिशियल वेबसाइट https://www।flygofirst।com/ पर जाएं।

टिकट बुकिंग करते हुए अराइवल और डिपार्चर की डिटेल्स अपलोड करें।

इसके बाद दाहिने साइड में दिए गए वैक्सी फेयर ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

वहां GOVACCI टाइप करके सब्मिट करें।

राइट साइड पर 'वैक्सी ऑफर' दिखाई देने पर आपको बुकिंग डिटेल्स मिलेंगी।

वहां अप्लाई करने के बाद बुकिंग पूरी हो जाएगी।

क्या है नियम और शर्तें

बुकिंग की तारीख से 15 दिन आगे की यात्रा पर आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

ऑफर केवल घरेलू फ्लाइट के बेस फेयर पर ही लागू होगा।

इस ऑफर के तहत आप 31 जनवरी 2022 तक टिकट बुक करा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.