Move to Jagran APP

Go Fashion IPO Update: IPO लॉन्च के पहले दिन Go Fashion को मिला 1.8 गुना सब्सक्रिप्शन, बोली के दौरान खुदरा निवेशकों ने दिखाया उत्साह

Go Fashion (India) के IPO को लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के भीतर 1.8 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। NSE से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले दिन 1242 बजे तक कंपनी को 9549687 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जबकि ऑफर पर 8079491 शेयर थे।

By Abhishek PoddarEdited By: Published: Wed, 17 Nov 2021 02:32 PM (IST)Updated: Wed, 17 Nov 2021 02:47 PM (IST)
Go Fashion IPO Update: IPO लॉन्च के पहले दिन Go Fashion को मिला 1.8 गुना सब्सक्रिप्शन, बोली के दौरान खुदरा निवेशकों ने दिखाया उत्साह
Go Fashion (India) के IPO को पहले दिन सब्सक्रिप्शन खुलने से कुछ देर के भीतर ही 1.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

नई दिल्ली, पीटीआइ। Go Fashion (India) के IPO को पहले दिन सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से कुछ देर के भीतर ही 1.8 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी के IPO को खुदरा निवेशकों की तरफ से काफी शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। NSE से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले दिन 12:42 बजे तक कंपनी को, 95,49,687 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 80,79,491 शेयर थे। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में कंपनी को भारी मांग प्राप्त हुई, और इस श्रेणी में Go Fashion को 6.28 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। जबकि, गैर-संस्थागत निवेशकों को 14 फीसद सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

loksabha election banner

कंपनी के इस IPO में 125 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 12,878,389 इक्विटी शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 655-690 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्राइस रेंस निर्धारित किया है। इससे पहले Go Fashion (India) ने मंगलवार को अपने एंकर निवेशकों के जरिए 456 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाई थी। IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और 120 नए ब्रांड आउटलेट्स के रोल-आउट के लिए किया जाएगा। कंपनी के इस IPO का आकार 1,013.6 करोड़ रुपये का है।

यह कंपनी कंपनी 'Go Colors' ब्रांड के तहत महिलाओं के बॉटम-वियर उत्पादों की एक श्रृंखला, डिजाइन, सोर्सिंग, मार्केटिंग और खुदरा बिक्री में लगी हुई है। यह कंपनी महिलाओं के लिए चूड़ीदार, लेगिंग, धोती, हरम पैंट, पटियाला, पलाज़ो, पैंट, और जेगिंग सहित एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर, फ्यूजन वियर, एथलीजर और डेनिम जैसे प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। जेएम फाइनेंशियल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ऑफर के मैनेजर हैं। साथ ही कंपनी के शेयरों को BSE और NSE पर सूचीबद्ध भी किया जाएगा।

कंपनी के IPO के बारे में

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक कंपनी के इस IPO में 125 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 12,878,389 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। ऑफर फॉर सेल (OFS) के एक हिस्से के तौर पर , पीकेएस फैमिली ट्रस्ट और वीकेएस फैमिली ट्रस्ट प्रत्येक 7.45 लाख इक्विटी शेयर बेचने जा रहे हैं, सिकोइया कैपिटल इंडिया इंवेस्टमेंट्स 74.98 लाख शेयर बेचेंगे, इंडिया एडवांटेज फंड एस 4 आई 33.11 लाख शेयर और डायनेमिक इंडिया फंड एस 4 अपने शेयरों की बिक्री करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.