Move to Jagran APP

Gland Pharma IPO Allotment Staus: अगर आपने भी किया है अप्लाई तो ऐसे चेक कर सकते हैं आवंटन की स्थिति

चीन की फोसुन फार्मा समर्थित Gland Pharma जल्द ही 6480 करोड़ रुपये मूल्य के अपने आईपीओ के तहत शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे सकती है। आइपीओ के प्रोस्पेक्टस के मुताबिक शेयरों के आवंटन को मंगलवार को अंतिम रूप दिया जाना है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 04:53 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 07:16 AM (IST)
Gland Pharma IPO Allotment Staus: अगर आपने भी किया है अप्लाई तो ऐसे चेक कर सकते हैं आवंटन की स्थिति
शेयरों के आवंटन के बाद ASBA अकाउंट में ब्लॉक राशि को बुधवार को अनब्लॉक कर दिया जाएगा। (PC: Flickr)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। चीन की फोसुन फार्मा समर्थित Gland Pharma जल्द ही 6,480 करोड़ रुपये मूल्य के अपने आईपीओ के तहत शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे सकती है। आइपीओ के प्रोस्पेक्टस के मुताबिक शेयरों के आवंटन को मंगलवार को अंतिम रूप दिया जाना है। कंपनी इस आइपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। वहीं, 3.4 करोड़ शेयरों का आवंटन ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए किया जाएगा। कंपनी ने इस आइपीओ के लिए 1,490-1,500 प्रति शेयर की कीमत तय की है। यह आईपीओ नौ नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे 11 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता था। 

loksabha election banner

शेयरों के आवंटन के बाद ASBA अकाउंट में ब्लॉक राशि को बुधवार को अनब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके बाद पात्र निवेशकों को 19 नवंबर तक शेयरों का आवंटन किया जाएगा। कंपनी के शेयरों के 20 नवंबर को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किए जाने की संभावना है।  

पी वी एन राजू ने वर्ष 1978 में Gland Pharma की स्थापना की थी। Fosun Pharma ने 2017 में हैदराबाद स्थित कंपनी की 74 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया था। 

ऐसे चेक कर सकते हैं शेयरों के आवंटन की स्थिति

निवेशक इस IPO के रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए अलॉटमेंट की स्थिति का आसानी से पता लगा सकते हैं। रजिस्ट्रार अलॉटमेंट की स्थिति का पता लगाने के लिए निवेशकों को तीन विकल्प देते हैं।  

आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेसः

1. सबसे पहले इस IPO के रजिस्ट्रार Link Intime की वेबसाइट ओपन कीजिए। 

2. अब 'Investor Services' टैब के अंतर्गत 'Public Issues-Equities' के लिंक पर क्लिक कीजिए।

3. यहां ड्रॉप डाउन लिस्ट से कंपनी का नाम चुनिए। 

4. अब पैन/ एप्लीकेशन नंबर/ डीपी या क्लाइंड आईडी में से किसी एक विकल्प को चुनिए।

5. इसके बाद उक्त नंबर प्रविष्ट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिए।  

स्टॉक एक्सचेंज के जरिएः

1. Gland Pharma के IPO अलॉटमेंट की स्थिति का पता लगाने के लिए BSE या NSE की वेबसाइट पर जाइए।

2. BSE की वेबसाइट पर 'Equity' को सेलेक्ट कीजिए और फिर ड्रॉप डाउन लिस्ट से ‘Gland Pharma’ को चुनिए। 

3. अब अप्लीकेश नंबर और पैन नंबर डालिए।

4. इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कीजिए।  

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि शेयरों के आवंटन के बाद ही विवरण उपलब्ध होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.