Move to Jagran APP

GDP Data से लेकर SBI FD रेट में कमी तक, ये रहीं इस सप्ताह की इकोनॉमी से जुड़ी बड़ी खबरें

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने JioMart ब्रांड के तहत अपने ऑनलाइन ग्रॉसरी बिजनेस का विस्तार 200 शहरों में किया है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sat, 30 May 2020 03:19 PM (IST)Updated: Sat, 30 May 2020 03:19 PM (IST)
GDP Data से लेकर SBI FD रेट में कमी तक, ये रहीं इस सप्ताह की इकोनॉमी से जुड़ी बड़ी खबरें
GDP Data से लेकर SBI FD रेट में कमी तक, ये रहीं इस सप्ताह की इकोनॉमी से जुड़ी बड़ी खबरें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इस सप्ताह भी कारोबार जगत से कई बड़ी खबरें देखने को मिलीं। एक तरफ जहां मार्च तिमाही के जीडीपी वृद्धि दर के आंकड़े सरकार ने जारी किए। दूसरी तरफ SBI ने एक महीने में दूसरी बार टर्म डिपोजिट पर ब्याज दर में कमी की। इसी बीच Reliance समूह के E-Commerce पोर्टल JioMart ने देश के 200 शहरों में डिलिवरी शुरू कर दी है। इस सप्ताह में दिग्गज आइटी कंपनी विप्रो ने नए सीइओ और मैनेजिंग डायरेक्टर की नियुक्ति की घोषणा की है।

loksabha election banner

आइए नजर डालते हैं इस सप्ताह की इकोनॉमी से जुड़ी प्रमुख खबरों परः

1. चौथी तिमाही में 3.1 फीसद रही जीडीपी वृद्धि की रफ्तार 

वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है। चौथी तिमाही के पहले भी सुस्ती और मांग में कमी के कारण अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी नहीं थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी ग्रोथ के 4.2 फीसद रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2018-19 में देश की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसद रही थी। मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 3.1 फीसद रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

2. विप्रो ने थिएरी डेलापोर्ट को बनाया कंपनी का नया सीइओ और मैनेजिंग डायरेक्टर

IT सर्विस देने वाली कंपनी विप्रो ने कैपजेमिनी ग्रुप के दिग्गज थिएरी डेलापोर्ट को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 6 जुलाई, 2020 से प्रभावी होगा। विप्रो ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। इस साल जनवरी में कंपनी ने बताया था कि उसके सीईओ और प्रबंध निदेशक अबिदाली जेड नीमचवाला ने कंपनी से बाहर जाने का फैसला किया है। अबिदाली नीमचवाला 1 जून को सीईओ और एमडी के रूप में अपना पद छोड़ देंगे। विप्रो ने एक बयान में कहा, ऋषद प्रेमजी 5 जुलाई तक कंपनी के दैनिक संचालन की देखरेख करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

3. Maruti Suzuki ने HDFC Bank के साथ किया करार

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने नई कार खरीदारों के लिए सुविधाजनक वित्त योजनाओं के वास्ते एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा कि इन योजनाओं में फ्लेक्सी समान मासिक किस्त (ईएमआई) विकल्प शामिल हैं, जिसके तहत ग्राहक हर साल तीन महीने के लिए कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा पहले छह महीनों के लिए एक लाख पर 100 फीसद तक ऑन रोड फंडिंग और 899 रुपये प्रति माह से किस्तें शुरू होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

4. SBI ने FD पर ब्याज दर में 0.40 फीसद की कमी की

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने सभी अवधि के Fixed Deposit पर ब्याज दर में 0.40 फीसद की कमी का बुधवार को ऐलान किया। बैंक ने एक माह में दूसरी बार टर्म डिपोजिट पर ब्याज दर में कमी की है। SBI ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि FD पर ब्याज दर में हुए ये बदलाव 27 मई से प्रभावी हो गए हैं। स्टेट बैंक ने बल्क डिपोजिट (दो करोड़ रुपये से अधिक) पर भी ब्याज दर में 0.50 फीसद की कमी की है। बल्क डिपोजिट पर सामान्य जमाकर्ताओं को बैंक अधिकतम तीन फीसद की दर से ब्याज देगा। दरों में ये बदलाव भी बुधवार से प्रभावी हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

5. गूगल वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों के देगा विशेष भत्ता

गूगल ने अपने कर्मचारियों को 6 जुलाई से धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से ऑफिस लौटाने का निर्णय लिया है। साथ ही गूगल ने विश्वभर में अपने प्रत्येक कर्मचारी को 1,000 डॉलर (करीब 75,000 रुपये) देने की भी घोषणा की है। गूगल यह राशि कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के दौरान आवश्यक उपकरणों पर हुए खर्च के लिए देगा। अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी छह जुलाई से कई शहरों में और अधिक कार्यालयों को खोलने का काम शुरू करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

6. Bharat Petrolium के ग्राहक WhatsApp के जरिए कर सकते हैं गैस सिलेंडर की बुकिंग

दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए पूरे देश में वाट्सएप के जरिए रसोई गैस बुकिंग की सुविधा लॉन्च की है। बीपीसीएल ने मंगलवार को यह सुविधा लॉन्च की है। इससे अब ग्राहक वाट्सएप के जरिए ही रसोई गैस की बुकिंग कर सकते हैं। भारत पेट्रोलियम के देश भर में 71 लाख से अधिक एलपीजी ग्राहक हैं। इतनी बड़ी संख्या में ग्राहकों के साथ यह देश में इंडियन ऑयल के बाद दूसरी बड़ी कंपनी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

7. JioMart ने ऑनलाइन ग्रॉसरी बिजनेस का विस्तार 200 शहरों में किया

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने JioMart ब्रांड के तहत अपने ऑनलाइन ग्रॉसरी बिजनेस का विस्तार 200 शहरों में किया है। कंपनी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के साथ मैसुरु, बठिंडा और देहरादून जैसे छोटे शहरों में भी सर्विस दे रही है। Reliance Retail के ग्रॉसरी बिजनेस के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) दामोदर मल्ल ने ट्वीट कर कहा है, ''JioMart अब 200 से अधिक शहरों में डिलिवरी कर रहा है।'' JioMart ने पिछले महीने मुंबई के आसपास के तीन इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सर्विस शुरू किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.