Move to Jagran APP

Agri-Infra Fund: मिलेगा 1 लाख करोड़ का लोन, किसानों की आय व रोजगार दोनों में होगी वृद्धि

Agri-Infra Fund मौजूदा वित्त वर्ष में10000 करोड़ और अगले तीन वित्त वर्षों के दौरान प्रत्येक में 30000 करोड़ रुपये के लोन्स का वितरण होगा। PC Pexels.com

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Sun, 09 Aug 2020 12:51 PM (IST)Updated: Mon, 10 Aug 2020 07:50 AM (IST)
Agri-Infra Fund: मिलेगा 1 लाख करोड़ का लोन, किसानों की आय व रोजगार दोनों में होगी वृद्धि
Agri-Infra Fund: मिलेगा 1 लाख करोड़ का लोन, किसानों की आय व रोजगार दोनों में होगी वृद्धि

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Agri-infra fund) के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा लॉन्च किया है। कृषि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए रियायती ऋण का विस्तार करने के उद्देश्य से सरकार ने जुलाई में एक लाख करोड़ के फंड के साथ एग्री-इंफ्रा फंड की स्थापना की अनुमति दी थी। इस फंड से कटाई के बाद फसल के बेहतर प्रबंधन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और कोल्ड स्टोरेज, कलेक्शन सेंटर, प्रॉसेसिंग यूनिट जैसी सामुदायिक कृषि संपत्ति के निर्माण में मदद मिलेगी।

loksabha election banner

इन सुविधाओं के शुरू होने से किसानों को उनकी फसल की बेहतर कीमत मिल सकेगी। कोल्ड स्टोरेज, कलेक्शन सेंटर और प्रॉसेसिंग यूनिट आदि बनने से किसान अपनी फसल को स्टोर कर सकेंगे और उसे अच्छी कीमत मिलने पर बेच सकेंगे।  इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Update पीएम ने 8.5 करोड़ किसानों को जारी की 17,000 करोड़ रुपये की छठी किस्त, एग्री इंफ्रा फंड हुआ लॉन्च

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इससे गांवों-गांवों में बेहतर भंडारण, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज की चेन तैयार करने में मदद मिलेगी और गांव में रोजगार के अनेक अवसर तैयार होंगे। आज जो एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लॉन्च किया गया है, इससे किसान अपने स्तर पर भी गांवों में भंडारण की आधुनिक सुविधाएं बना पाएंगे। इस योजना से गांव में किसानों के समूहों को, किसान समितियों को, FPOs को वेयरहाउस बनाने के लिए, कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए और फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग लगाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की मदद मिलेगी। इस आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से कृषि आधारित उद्योग लगाने में बहुत मदद मिलेगी।'

सरकार ने लोन उपलब्ध करवाने वाली विभिन्न संस्थाओं के साथ एग्रीमेंट करके ये एक लाख करोड़ रुपये की फाइनेंस स्कीम शुरू की है। इसके लिए सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंकों ने पहले ही कृषि सहयोग और किसान कल्याण विभाग के साथ एमओयू साइन कर लिया है। इस योजना का फायदा अधिक से अधिक किसानों को मिले और उनकी आय बढ़े इसके लिए सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों को 3 फीसद ब्याज सब्सिडी और 2 करोड़ रुपये तक की ऋण गारंटी देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan जानिए किन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा

यहां बता दें कि एग्री-इंफ्रा फंड कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का एक हिस्सा था। एग्री-इंफ्रा फंड की अवधि साल 2029 तक 10 वर्षों के लिए है। इसका लक्ष्य ब्याज सबवेंशन और वित्तीय सहायता के जरिए कटाई के बाद फसल के बेहतर प्रबंधन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और सामुदायिक कृषि संपत्ति की निर्माण परियोजनाओं में निवेश के लिए मध्यम-से-लंबी अवधि के ऋण वित्तपोषण की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ाना और अधिक रोजगार पैदा करना भी है।

इस फंड में एक लाख करोड़ रुपये बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस, एग्री-उद्यमियों, स्टार्टअप्स, प्राइमरी एग्री क्रेडिट सोसाइटीज, फार्मर ग्रुप्स, और एग्री-टेक से जुड़े लोगों को लोन के रूप में उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये लोन चार वर्षों में वितरित किये जाएंगे। मौजूदा वित्त वर्ष में10,000 करोड़ और अगले तीन वित्त वर्षों के दौरान प्रत्येक में 30,000 करोड़ रुपये के लोन्स का वितरण होगा। मंत्रालय ने बताया है कि एग्री इंफ्रा फंड का प्रबंधन ऑनलाइन मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम (MIS) प्लैटफॉर्म के जरिए होगा। यही फंड की निगरानी भी करेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.