Move to Jagran APP

Festive Offer: Malabar Gold की अनूठी पेशकश, देशभर में एक समान कीमत पर बेचेगी सोने के गहने

सोने और हीरे के आभूषण से जुड़े रिटेल चेन मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने बुधवार को वन इंडिया वन गोल्ड रेट नाम से एक नई पहल की बुधवार को घोषणा की। कंपनी देशभर में 100 फीसद बीआइएस हॉलमार्क वाले सोने की एक समान कीमत की पेशकश कर रही है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 02:03 PM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2020 02:05 PM (IST)
Festive Offer: Malabar Gold की अनूठी पेशकश, देशभर में एक समान कीमत पर बेचेगी सोने के गहने
ग्राहक धनतेरस और दिवाली की तैयारियों में लगे हैं। इसी को देखते हुए मालाबार ने यह पेशकश की है।(PC: Pexels)

मुंबई, पीटीआइ। सोने और हीरे के आभूषण से जुड़े रिटेल चेन मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने बुधवार को 'वन इंडिया वन गोल्ड रेट' नाम से एक नई पहल की बुधवार को घोषणा की। इस पहल के तहत कंपनी देशभर के सभी राज्यों में 100 फीसद बीआइएस हॉलमार्क वाले सोने की एक समान कीमत की पेशकश कर रही है। मालाबार समूह के चेयरमैन अहमद एमपी ने एक बयान जारी कर कहा है, ''कोविड-19 महामारी की वजह से विभिन्न सेक्टर्स में बहुत अधिक उथल-पुथल देखने को मिली है। हालांकि, सोने की मांग लगातार ऊपर रही है। यह इस बात को दिखाता है कि भारतीय उपभोक्ता सेविंग और संपत्ति के सृजन के लिए सोने को कितनी अधिक तवज्जो देते हैं।''   

loksabha election banner

अहमद ने साथ ही कहा, ''वन इंडिया वन गोल्ड रेट से जुड़ी हमारी पहल का लक्ष्य ग्राहकों को शुद्धता के साथ बिना किसी समझौते के जरिए एक समान रेट उपलब्ध कराना है। इससे ग्राहकों के हितों की रक्षा होगी।''

(यह भी पढ़ेंः Tax on Gold Sale: अगर आप घर में रखा सोना बेचना चाह रहे हैं, तो जानिए मुनाफे पर कितना लगेगा टैक्स)  

ग्राहक धनतेरस और दिवाली की तैयारियों में लगे हैं। इसी को देखते हुए मालाबार ने यह पेशकश की है। कंपनी की एकसमान कीमत की इस पहल को देश के 120 शोरूम में लागू किया जाएगा।  

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक्सचेंज पर शून्य कटौती और पुनर्खरीद पर सबसे बेहतर वैल्यू से जुड़े पुराने ऑफर पूर्व की तरह जारी रहेंगे।  

(यह भी पढ़ेंः SBI Festive Offers: त्योहारी सीजन में एसबीआई का बड़ा ऑफर, Home Loan पर ब्याज दर में 0.25 फीसद की छूट) 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.