Move to Jagran APP

महिंद्रा मैनुलाइफ म्युचुअल फंड: फ्लेक्सी कैप के NFO में तीनों मार्केट कैप में निवेश की सुविधा

यह नया फंड ऑफर 30 जुलाई को खुलेगा और 13 अगस्त 2021 को बंद होगा। यह स्कीम फिर से लगातार खरीदी और बिक्री के लिए 25 अगस्त 2021 से खुलेगी। महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लेक्‍सी कैप योजना इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज (प्रतिभूतियों) में कम से कम 65% का निवेश करेगी।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 30 Jul 2021 03:02 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jul 2021 03:02 PM (IST)
महिंद्रा मैनुलाइफ म्युचुअल फंड: फ्लेक्सी कैप के NFO में तीनों मार्केट कैप में निवेश की सुविधा
Flexi Cap NFO of Mahindra Manulife Mutual Fund

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। महिंद्रा मैनुलाइफ म्‍युचुअल फंड ने फ्लेक्सी कैप नाम से नया फंड ऑफर (एनएफओ) लांच किया है। यह एक ओपन एंडेड डायनॉमिक इक्विटी स्कीम है जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप के सभी मार्केट कैप में निवेश करेगी। महिंद्रा मैनुलाइफ म्‍युचुअल फंड के MD&CEO आशुतोष बिश्नोई ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बावजूद भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी बनी हुई है। बेंचमार्क इंडाइसेस मार्च 2020 में घोषित लॉकडाउन की तुलना में दोगुने स्तर के करीब हैं।

loksabha election banner

हालांकि, इसकी ज्यादा संभावना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में फिलहाल चल रही विभिन्न अनिश्चितताओं के कारण इक्विटी बाजार अस्थिर रह सकते हैं। फ्लेक्सी कैप फंड मार्केट साइकल में स्थिर रिटर्न देने में सक्षम हैं, और उनके विविध दृष्टिकोण के लिए सराहना की जाती है जो रिस्क और रिटर्न्स के बीच संतुलन सुनिश्चित करता है।

यह नया फंड ऑफर 30 जुलाई को खुलेगा और 13 अगस्त 2021 को बंद होगा। यह स्कीम फिर से लगातार खरीदी और बिक्री के लिए 25 अगस्त 2021 से खुलेगी। महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लेक्‍सी कैप योजना इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज (प्रतिभूतियों) में कम से कम 65% का निवेश करेगी। इसके पास यह विकल्प होगा कि यह 35% डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में निवेश करे जिसमें ट्राई पार्टी रेपो, रिवर्स रेपो भी होगा। 10% तक का निवेश रिट और इनविट द्वारा जारी यूनिट में किया जाएगा।

नागदेव एसोसिएट्स के जगदीश नागदेव ने कहा कि जरूरत के अनुसार मिड से स्माल कैप में स्विच करने के लिए लचीलापन या फ्लेक्सिबिलिटी, जो संभावित रूप से आर्थिक सुधार होने की स्थिति में अच्छा परफॉर्मेंस दे सकते हैं, ऐसे फंडों को और भी प्रशंसनीय बनाता है।

महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लेक्‍सी कैप योजना उन निवेशकों के लिए एक आदर्श स्कीम है जो विविधीकृत फंड चाहते हैं। इस फंड के पास बेहतरीन प्रोसेस है, जो एक आंतरिक निवेश फ्रेमवर्क है और यह स्टॉक के सही वैल्यूएशन के लिए उपयोग किया जाता है। यह आगे वैल्यूएशन के अंतर का अनुमान लगाता है अगर कुछ ऐसा होता है। अवसरों की पहचान मुख्य स्त्रोत के आधार पर होती है जो स्टॉक की री-रेटिंग कर वैल्यूएशन के अंतर को कम करती है।

यह स्कीम उन निवेशकों के लिए उचित है, जो इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन के विविधीकृत पोर्टफोलियो में निवेश कर लंबे समय में अपनी निवेश में बढ़त चाहते हैं। महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लेक्‍सी कैप योजना (स्कीम) का टॉप-डाउन अप्रोच पर आधारित अलोकेशन का पोर्टफोलियो होगा। इसका बॉटम अप स्टॉक सिलेक्शन होगा।

इस फंड के पास यह फ्लेक्सिबिलिटी होगी कि यह सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन के अवसरों में निवेश करे और इसका उद्देश्य कोर इन्वेस्मेंट (मध्यम से लंबी अवधि की कंपाउंडिंग स्टोरी) और टैक्टिकल इन्वेस्टमेंट (साइक्लिकल सेक्टर, कमोडिटी साइकल आदि) के अवसरों का एक मिला-जुला पोर्टफोलियो बनाना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.