Move to Jagran APP

एक्‍सपोर्ट के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन, 1 साल में 35 फीसद ज्‍यादा सामान भेजा गया बाहर

भारत का कुल निर्यात अक्‍टूबर 2021 में खासा बढ़ा है। वाणिज्‍य मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर 2021 में कुल निर्यात (वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर) 56.51 अरब डॉलर होने का अनुमान है। अक्‍टूबर 2020 की तुलना में यह 35.16 प्रतिशत ज्‍यादा है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 18 Nov 2021 12:56 PM (IST)Updated: Thu, 18 Nov 2021 05:45 PM (IST)
एक्‍सपोर्ट के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन, 1 साल में 35 फीसद ज्‍यादा सामान भेजा गया बाहर
अक्टूबर 2021 में कुल आयात 68.09 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो 57.32 प्रतिशत बढ़ा है।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। भारत का कुल निर्यात अक्‍टूबर 2च021 में खासा बढ़ा है। वाणिज्‍य मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर 2021 में कुल निर्यात (वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर) 56.51 अरब डॉलर होने का अनुमान है। अक्‍टूबर 2020 की तुलना में यह 35.16 प्रतिशत ज्‍यादा है। मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर 2021 में कुल आयात 68.09 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो 57.32 प्रतिशत बढ़ा है।

loksabha election banner

Koo App

Robust exports growth continues signaling a sustained economic rebound. 📈 October 2021 sees a 35% increase in exports over the same period in 2020. Quality goods & services exports from 🇮🇳 are laying the foundation of an Aatmanirbhar Bharat. 📖https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1772019

View attached media content - Make In India (@makeinindiaofficial) 17 Nov 2021

इससे पहले सितंबर में इंजीनियरिंग और पेट्रोलियम उत्पादों जैसे प्रमुख क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश का निर्यात सालाना आधार पर 21.35 प्रतिशत बढ़कर 33.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। मंत्रालय के अनुसार सितंबर, 2021 में वस्तु आयात 84.75 प्रतिशत बढ़कर 56.38 अरब डॉलर हो गया था। एक साल पहले इसी महीने में यह 30.52 अरब डॉलर रहा था। यह सितंबर 2019 की तुलना में भी 49.58 प्रतिशत अधिक है, तब आयात 37.69 अरब डॉलर था।

मंत्रालय ने कहा था कि सितंबर, 2021 में वस्तुओं का निर्यात बढ़कर 33.44 अरब डॉलर का हो गया, जो सितंबर 2020 में 27.56 अरब डॉलर के निर्यात के मुकाबले 21.35 प्रतिशत और सितंबर 2019 में 26.02 अरब डॉलर के निर्यात की तुलना में 28.51 प्रतिशत अधिक है।

इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात माह के दौरान सितंबर 2020 की तुलना में 36.7 प्रतिशत बढ़कर 9.42 अरब डॉलर रहा। वहीं पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 39.32 प्रतिशत उछलकर 4.91 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आंकड़े के अनुसार रत्न और आभूषणों का निर्यात 19.71 प्रतिशत बढ़कर 3.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान दवाइयों के निर्यात में हालांकि 8.47 प्रतिशत की कमी देखी गई।

वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2021) में निर्यात 197.11 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 125.61 अरब डॉलर के मुकाबले 56.92 प्रतिशत और अप्रैल-सितंबर 2019 की तुलना में 23.84 प्रतिशत अधिक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.