Move to Jagran APP

Corona: स्टील कंपनियों ने किया 267 करोड़ रुपये का अंशदान, राधाकिशन दमानी ने दिए 155 करोड़ रुपये

दमानी की Avenue Supermarts Ltd सुपरमार्केट चेन DMart का संचालन करती है। दमानी भारत के इक्विटी मार्केट में निवेश के लिए भी जाने जाते हैं।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 12:28 PM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 06:01 PM (IST)
Corona: स्टील कंपनियों ने किया 267 करोड़ रुपये का अंशदान, राधाकिशन दमानी ने दिए 155 करोड़ रुपये
Corona: स्टील कंपनियों ने किया 267 करोड़ रुपये का अंशदान, राधाकिशन दमानी ने दिए 155 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, एजेंसियां। Avenue Supermarts के प्रमोटर राधाकृष्ण दमानी ने कोरोनावायरस से लड़ाई में मदद के लिए PM-CARES Fund में 100 करोड़ रुपये का योगदान किया है। दमानी ने अपने समूह की कंपनी  Bright Star Investments के जरिए ये अंशदान किया है। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनियों ने पीएम-केयर्स फंड में कुल 267.55 करोड़ रुपये का योगदान किया है। उल्लेखनीय है कि हाल में विभिन्न सेक्टर्स की कंपनियों, उद्योगपतियों और आम लोगों ने इस फंड में अंशदान किया है।

loksabha election banner

Avenue Supermarts की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''आम लोगों को बचाने के लिए केंद्र, राज्य और स्थानीय सरकारों की ओर से उठाए गए त्वरित कदम में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। हमें अपने समुदाय और देशवासियों को बचाने के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश करनी होगी।'' 

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''इस संबंध में हमारे प्रमोटर राधाकृष्ण दमानी ने अपनी ग्रुप कंपनी ब्राइट स्टार इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 100 करोड़ रुपये का अंशदान पीएम केयर्स फंड में किया है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों रिलीफ फंड में 55 करोड़ रुपये का अंशदान किया गया है।'' 

महाराष्ट्र और गुजरात सरकार के रिलीफ फंड में 10-10 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान और पंजाब सरकारों को पांच-पांच करोड़ रुपये एवं तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को 2.5-2.5 करोड़ रुपये का अंशदान कंपनी की ओर से किया गया है।  

दमानी की Avenue Supermarts Ltd सुपरमार्केट चेन DMart का संचालन करती है। दमानी भारत के इक्विटी मार्केट में निवेश के लिए भी जाने जाते हैं।

स्टील कंपनियों ने किया 267 करोड़ रुपये का योगदान

कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए देश की सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनियों ने PM-CARES Fund में 250 करोड़ रुपये से अधिक का का अंशदान किया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक NMDC ने सर्वाधिक 155 करोड़ रुपये का योगदान किया है। वहीं, MOIL ने 48 करोड़ रुपये का अंशदान किया है। Steel Authority of India Ltd (SAIL) ने 30 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने (RINL) 6.16 करोड़ रुपये का योगदान किया है। इसके अलावा KIOCL, MSTC और Ferro Scrap Nigam Ltd (FSNL) ने भी योगदान किया है। सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनियों ने पीएम-केयर्स फंड में कुल 267.55 करोड़ रुपये का योगदान किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.