मुंबई, पीटीआइ। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 622 अंक की भारी तेजी के साथ बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद HDFC और HDFC Bank और Reliance Industries के शेयरों में भारी उछाल की वजह से शेयर बाजारों पर यह उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में Sensex 622.44 अंक यानी 2.06 फीसद की उछाल के साथ 30,818.61 अंक पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty 187.45 अंक यानी 2.11 फीसद की तेजी के साथ 9,066.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पर एचडीएफसी के शेयरों में सर्वाधिक पांच फीसद की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, L&T, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा के शेयरों में उल्लेखीय तेजी देखने को मिली।
(यह भी पढ़ेंः PM Kisan: ऐसे जानें सरकार ने आपके अकाउंट में 2,000 रुपये भेजे हैं या नहीं, स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस)
दूसरी ओर, IndusInd Bank, Hero MotoCorp, Bharti Airtel और Asian Paints के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।
बुधवार को कुछ कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से सेंसेक्स हरे निशान के साथ बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए आने वाले समय में बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है।
भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1.06 लाख के आंकड़े तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक देश में इस संक्रामक बीमारी की वजह से अब तक 3,303 लोगों की जान जा चुकी है।
(यह भी पढ़ेंः COVID-19: होटल इंडस्ट्री में कॉन्टैक्टलेस चेक-इन व चेक-आउट पर रहेगा जोर, OYO तैयारियों में जुटी)
एशियाई बाजारों की बात करें तो हांगकांग, टोक्यो और सिओल में शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप में शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है।