नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 159.70 अंकों के उछाल के साथ 11,786.85 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का सेंसेक्स भी 581.64 अंकों का बढ़त के साथ 39,831.84 पर बंद हुआ। निफ्टी50 में शामिल 50 शेयरों में से 39 बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
जगुआर लैंड रोवर (JLR) के अच्छे नतीजों के कारण टाटा मोटर्स के शेयर 16.55 फीसद की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, टाटा स्टील भी 6.44 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ।
निफ्टी50 में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील (6.68 फीसद), यस बैंक (6.30 फीसद) और मारुति सुजुकी (4.42 फीसद) के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, भारती इन्फ्राटेल (9.02 फीसद), भारती एयरटेल (3.30 फीसद), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.55 फीसद) कोटक महिंद्रा बैंक (1.21 फीसद) और ZEEL (0.92 फीसद) की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी मीडिया को छोड़कर बाकी सभी हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑटो में सबसे अधिक 4.29 फीसद की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी मेटल भी 3.98 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी आईटी में भी 1.50-1.50 फीसद की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को 4 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए। वहीं, मिड कैप और निफ्टी बैंक ने 1 महीने का उच्च स्तर छुआ। आपको बता दें कि अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से निफ्टी अब 316 अंक जबकि सेंसेक्स मात्र 480 अंक दूर है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।