Move to Jagran APP

जुलाई से अर्थव्यवस्था में होगा सुधार, दिसंबर तक सबको लग जाएगा टीका: मुख्य आर्थिक सलाहकार

सुब्रमण्यम ने कहा राज्यों ने कोरोना को देखते हुए जो प्रतिबंध लगाए थे उसे हटाना शुरू कर दिया है और यदि टीकाकरण में तेजी लाई जाती है तो अर्थव्यवस्था में सुधार होना शुरू हो जाएगा। भारत इस साल दिसंबर तक सभी के लिए टीकाकरण हासिल करने में सक्षम होगा।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 04 Jun 2021 09:23 AM (IST)Updated: Fri, 04 Jun 2021 09:23 AM (IST)
जुलाई से अर्थव्यवस्था में होगा सुधार, दिसंबर तक सबको लग जाएगा टीका: मुख्य आर्थिक सलाहकार
K V Subramanian says country economy will start recovering from next month

नई दिल्ली, एएनआइ। मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम (KV Subramanian) का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था में अगले महीने से सुधार होने लगेगा। उन्होंने कहा, COVID 19 की दूसरी लहर ने आर्थिक सुधार की गति को प्रभावित किया है। सुब्रमण्यम ने कहा, राज्यों ने कोरोना को देखते हुए जो प्रतिबंध लगाए थे उसे हटाना शुरू कर दिया है और यदि टीकाकरण में तेजी लाई जाती है, तो अर्थव्यवस्था में सुधार होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, भारत इस साल दिसंबर तक सभी के लिए टीकाकरण हासिल करने में सक्षम होगा।

loksabha election banner

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा, COVID-19 का देश के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य और विनिवेश लक्ष्य पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

उन्होंने कहा कि अगर हम रोज तीन चरणों में टीका लगाते हैं तो हम एक दिन में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा सकते हैं। सुब्रमण्यम ने कहा कि यह निश्चित रूप से महत्वाकांक्षी लगता है, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। मैंने भी वैक्सीन की दोनो डोज लगवा ली है। इसलिए सभी लोग जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगवा लें।

कोरोना की तीसरी लहर के बारे में उन्होंने कहा कि देश में जारी टीकाकरण अभियान कोरोना के असर को काफी कम कर सकता है। इसलिए लोग जितना जल्द हो सके वैक्सीन लगवा लें, इससे तीसरी लहर का असर कम होगा। इससे हमारे ऊपर उतना असर नहीं पड़ेगा, जितनी आशंका थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.