04:07 PM, 22 May 2022
Business Hindi News Today May 22 Highlights: व्यापार से जुड़ी दिन भर की बड़ी अपडेट्स यहां जानें
यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि आपको सबसे पहले जानकारी दी जाए। इसीलिए, हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा खबरों से अपडेट रहें।

-
-
03:22 PM, 22 May 2022
PNB ने ATM ट्रांजेक्शन चार्ज से की 645 करोड़ से ज्यादा की कमाई
-
03:08 PM, 22 May 2022
जेके सीमेंट की एनसीडी के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
जेके सीमेंट लिमिटेड एक या अधिक चरणों में निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के माध्यम से 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रहा है। कंपनी के बोर्ड ने कंपनी की अगली एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए इस संबंध में प्रस्ताव की सिफारिश की है।
-
02:59 PM, 22 May 2022
मेघालय मुख्यमंत्री ने ऑफिस आने-जाने के लिए खरीदी नई इलेक्ट्रिक कार
-
02:32 PM, 22 May 2022
FY22 में PNB ने ATM ट्रांजेक्शन चार्ज से की 645 करोड़ से ज्यादा की कमाई
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि उसने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान ग्राहकों पर एटीएम लेनदेन शुल्क लगाकर 645 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
-
02:22 PM, 22 May 2022
अगले महीने होगी GST काउंसिल की बैठक, टैक्स चोरी रोकने के लिए हो सकता है ये बड़ा बदलाव
पिछले कुछ दिनों में टैक्स चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए जीएसटी काउंसिल अगले महीने होने वाली अपनी बैठक में इस पर बड़ा फैसला ले सकता है। जीएसटी काउंसिल समरी रिटर्न और मंथली टैक्स भुगतान फॉर्म GSTR-3B में संशोधन पर विचार कर सकती है, ताकि फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट दावों की जांच की जा सके और वास्तविक सेटलमेंट में तेजी लाई जा सके।
-
01:40 PM, 22 May 2022
इस सप्ताह घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित करने वाले कारक!
एक्सपर्ट्स के अनुसार, ग्लोबल फैक्टर्स और विदेशी संस्थागत निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियों से इस सप्ताह घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, मासिक डेरिवेटिव की समाप्ति के बीच इक्विटी बेंचमार्क में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
-
01:20 PM, 22 May 2022
नेटफ्लिक्स ने बच्चों के लिए पेश किया किड्स मिस्ट्री बॉक्स फीचर
-
12:48 PM, 22 May 2022
बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के करें ऑनलाइन लेनदेन
-
12:30 PM, 22 May 2022
क्रिप्टो विस्फोट में लुट गए निवेशक, होल्डिंग्स में आई 99.98% की गिरावट
-
11:36 AM, 22 May 2022
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,31,320.8 करोड़ रुपये बढ़कर 17,73,889.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
-
11:07 AM, 22 May 2022
विदेशी निवेशकों ने मई में 35 हजार करोड़ निकाले, सात महीने से बिकवाल बने हैं एफपीआइ
-
10:47 AM, 22 May 2022
विदेशी निवेश में उतार-चढ़ाव बना रहेगा!
कोटक सिक्युरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) प्रमुख श्रीकांत चौहान का कहना है कि कच्चे तेल की कीमत, महंगाई, सख्त मौद्रिक नीति और अन्य कारणों को देखते हुए आगे भी विदेशी निवेश में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
-
10:36 AM, 22 May 2022
विदेशी निवेशकों ने मई में 35 हजार करोड़ निकाले
विदेशी निवेशकों की भारतीय इक्विटी बाजारों से निकासी जारी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेशकों (एफपीआइ) ने मई में अब तक घरेलू इक्विटी बाजारों से 35,137 हजार करोड़ रुपये की निकासी की है
-
10:31 AM, 22 May 2022
शीर्ष पांच मूल्यवान फर्मों में से तीन का बाजार मूल्यांकन बढ़ा
शीर्ष पांच मूल्यवान फर्मों में से तीन का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,78,650.71 करोड़ रुपये बढ़ा है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे है।
-
10:01 AM, 22 May 2022
IRCTC Tatkal Ticket Booking: कैसे बुक करें तत्काल ट्रेन टिकट
-
09:27 AM, 22 May 2022
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है। आज से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 प्रति लीटर हो गई है जबकि पहले 105.41 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि पहले यह 96.67 रुपये थी।