Move to Jagran APP

Bank Bandh news : जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, List देखकर नोट कर लें तारीखें

Bank Grahak को जून 2021 में बैंकिंग कामकाज निपटाने में खास परेशानी नहीं होगी। क्‍योंकि अगले महीने त्‍योहार कम हैं। इससे बैंक सिर्फ 3 दिन बंद रहेंगे वह भी चुनिंदा शहरों में। इसके अलावा जो छुट्टी पड़ेगी वह शनिवार और इतवार की होगी।

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 26 May 2021 11:25 AM (IST)Updated: Thu, 27 May 2021 10:42 AM (IST)
Bank Bandh news : जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, List देखकर नोट कर लें तारीखें
RBI के Bank Holiday Calender के मुताबिक जून में बैंकों में कामकाज सामान्‍य रहेगा। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Bank Grahak को जून 2021 में बैंकिंग कामकाज निपटाने में खास परेशानी नहीं होगी। क्‍योंकि अगले महीने त्‍योहार कम हैं। इससे बैंक सिर्फ 3 दिन बंद रहेंगे, वह भी चुनिंदा शहरों में। इसके अलावा जो छुट्टी पड़ेगी, वह शनिवार और इतवार की होगी। RBI के Bank Holiday Calender के मुताबिक जून में बैंकों में कामकाज सामान्‍य रहेगा। अगले महीने 15, 25 और 30 जून को चुनिंदा शहरों में Bank Bandh रहेंगे।

prime article banner

इनमें 15 जून को Aizwal और Bhubaneswar में छुट्टी होगी। इसके अलावा 25 जून को जम्‍मू और श्रीनगर में Bank Bandh रहेंगे। 30 जून को भी Aizwal में छुट्टी होगी। इसके अलावा दो शनिवार और चार संडे पड़ रहे हैं। 

Bank Bandh List

6 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

12 जून- दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहते हैं)

13 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (एजवल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद)

20 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)

26 जून- दूसरा शनिवार (वीकली हॉलिडे)

27 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

30 जून- रेमना नी (एजवल में छुट्टी)

जुलाई में 9 दिन छुट्टी

July 2021 में बैंकरों को कुल मिलाकर 9 अतिरिक्‍त छुट्टी मिलेगी। हालांकि इनमें कुछ छुट्टी ही कॉमन हैं यानि पूरे देश में एकसाथ बैंक बंद होंगे। कुछ छुट्टी राज्‍यों के हिसाब से हैं। इनके अलावा 6 दिन शनिवार और रविवार को Bank Bandh रहेंगे।

Door Step Banking

Covid Mahamari के कारण बैंकों ने Door Step Banking भी शुरू कर दी है। इससे ग्राहकों को घर पर ही Cash Mangane से लेकर दूसरे Banking Kamkaj हो जा रहे हैं। 

क्‍या सर्विस मिल रही

- नकद मंगाना (On call pick up)

- नकद सुपुर्दगी (Beat pick up)

- Cheque पिकअप

- Form 15 H लेना

- ड्राफ्ट मंगवाना

- मियादी जमा सूचना मंगवाना

- जीवन प्रमाणपत्र लेना (Life certificate)

- KYC दस्तावेज

ऐसे मंगाएं घर पर कैश

अपने Bank में इस सर्विस के रजिस्‍ट्रेशन के बाद ऐप पर जो सर्विस चाहिए उसे चुन लें।

Cash Withdrawal का ऑप्‍शन सेलेक्ट करें।

पिकअप/ड्रॉप के लिए घर का एड्रेस डालना होगा। 

पते के 10 किलोमीटर के दायरे में बैंक की शाखा होनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.