Move to Jagran APP

ऑनलाइन भरने जा रहे हैं Income Tax Return, तो जानें ई-फाइलिंग वेबसाइट पर कैसे कर सकते हैं खुद को रजिस्टर

अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अब तक वित्त वर्ष 2018-19 का आइटीआर नहीं भरा है तो आप अब भी घर बैठे अपना ITR फाइल कर सकते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के ऑनलाइन फॉर्मेट को E-Filing कहा जाता है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Mon, 05 Oct 2020 08:31 PM (IST)Updated: Tue, 06 Oct 2020 07:34 AM (IST)
ऑनलाइन भरने जा रहे हैं Income Tax Return, तो जानें ई-फाइलिंग वेबसाइट पर कैसे कर सकते हैं खुद को रजिस्टर
E-Filing पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की जरूरत होती है। (PC: Flickr)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक वित्त वर्ष 2018-19 का आइटीआर नहीं भरा है तो आप अब भी घर बैठे अपना ITR फाइल कर सकते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के ऑनलाइन फॉर्मेट को E-Filing कहा जाता है। यह इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का सुविधाजनक माध्यम है। हालांकि, ऑनलाइन माध्यम से इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपको आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत आसान है और आपको इसके लिए अपना पैन कार्ड अपने पास रखना होता है और आवश्यक जानकारी को भरना होता है।  

loksabha election banner

(यह भी पढ़ेंः SBI RD scheme: एसबीआई आरडी में निवेश कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, जानिए क्या हैं खास बातें)

पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भी अपडेट कराना होता है। 

व्यक्तिगत यूजर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए इन विवरणों की जरूरत होती हैः

  • वैध पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • वर्तमान पता
  • ईमेल एड्रेस 

रजिस्ट्रेशन का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

1. सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।

2. अब 'Register Yourself' पर क्लिक कीजिए। 

3. अब यूजर टाइप में 'Individual' चुनें और इसके बाद 'Continue' पर क्लिक करें।

4. अब PAN, उपनाम, मिडल नेम, फर्स्ट नेम, जन्मतिथि, आवासीय स्थिति जैसी जानकारी भरने के बाद 'Submit' पर क्लिक करें।

5. इसके बाद आपको पासवर्ड, मोबाइल नंबर, इमेल आइडी और पता जैसे विवरण प्रविष्ट करें। आपको यहां पर यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि ये सारी जानकारी सही-सही भरी जाए। आयकर विभाग दिए गए मोबाइल नंबर और इमेल एड्रेस पर जरूरी संदेश भेजता है। सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद 'Continue' पर क्लिक करें।  

6. अब आपके मोबाइल नंबर और इमेल आइडी पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। इससे आपके नंबर और इमेल एड्रेस को वेरिफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन पूरी होने का बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

 

(यह भी पढ़ें: Cyber Policy: कहीं आपके पास भी तो नहीं आते ऐसे मैसेज, साइबर बीमा पॉलिसी लेने से पहले याद रखें ये चार बातें) 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.