Move to Jagran APP

हवाई किराया के लिए देना पड़ सकता है ज्यादा पैसा, जनवरी से अब तक 40 फीसद तक महंगा हो चुका विमान ईधन

मुंबई में इसकी कीमत 66482.90 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 68064.65 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।ईधन की कीमत बढ़ने से विमानन कंपनियों की परिचालन लागत बढ़ जाती है। विमान के परिचालन में सबसे अधिक खर्च (35-50 फीसद) ईधन के तौर पर होता है।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 16 Jul 2021 07:17 PM (IST)Updated: Fri, 16 Jul 2021 07:17 PM (IST)
हवाई किराया के लिए देना पड़ सकता है ज्यादा पैसा, जनवरी से अब तक 40 फीसद तक महंगा हो चुका विमान ईधन
Air travel may become expensive as jet fuel price increases again

नई दिल्ली, आइएएनएस। आने वाले दिनों में हवाई सफर और महंगा होने के आसार हैं। आयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को घरेलू एयरलाइंस के लिए विमान ईधन यानी एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 2.44 फीसद की बढ़ा दी है। इसकी कीमत पहली जुलाई को 68,262.35 रुपये प्रति किलोलीटर थी, जो 16 जुलाई को 69,857.97 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

मुंबई में इसकी कीमत 66,482.90 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 68,064.65 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।ईधन की कीमत बढ़ने से विमानन कंपनियों की परिचालन लागत बढ़ जाती है। विमान के परिचालन में सबसे अधिक खर्च (35-50 फीसद) ईधन के तौर पर होता है। विशेषज्ञों के मुताबिक ईधन की कीमत बढ़ने से पहले से ही दिक्कतों से जूझ रहीं विमानन कंपनियों की बैलेंस शीट पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता

जनवरी से अब तक एटीएफ में 40 फीसद तक बढ़ोतरी हो चुकी है। इस वर्ष की शुरुआत में एटीएफ की कीमत 50,000 रुपये प्रति किलोलीटर थी, जो अब लगभग 70,000 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। हालांकि विमानन कंपनियों के पास विदेश से भी एटीएफ खरीदने का विकल्प है, लेकिन सीमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के चलते यह बहुत लाभप्रद दिखाई नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें: इन बैंकों के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे

विमानन कंपनियों की दिक्कतें यहीं कम नहीं होती हैं। माना जा रहा है कि अगर उन्होंने एटीएफ की बढ़ी हुई कीमतों का बोझ यात्रियों पर डालने की कोशिश की तो लोग हवाई यात्रा से दूरी बना सकते हैं। एक बजट एयरलाइंस के अधिकारी ने कहा कि एटीएफ की बढ़ती कीमत और अनिश्चित मांग का असर कंपनी के विस्तार पर पड़ेगा। खासतौर पर उन मार्गो पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, जहां पर यात्रियों की संख्या सीमित है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.