Move to Jagran APP

Air India की 69 साल बाद घर वापसी, आज फिर टाटा ग्रुप की हो जाएगी विमानन कंपनी

Air India Hand Over To Tata Group 69 साल बाद विमानन कंपनी एयर इंडिया की कमान आज टाटा ग्रुप को सौंप दी जाएगी। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। टाटा ग्रुप सरकार को 2700 करोड़ रुपये नकद देगा।

By Lakshya KumarEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 10:30 AM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:30 AM (IST)
Air India की 69 साल बाद घर वापसी, आज फिर टाटा ग्रुप की हो जाएगी विमानन कंपनी
Air India की 69 साल बाद घर वापसी, आज फिर टाटा ग्रुप की हो जाएगी विमानन कंपनी

नई दिल्ली, पीटीआइ। विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) की 69 साल बाद घर वापसी हो रही है। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, एयर इंडिया की कमान आज टाटा ग्रुप को सौंप दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि अधिग्रहण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। सरकार ने एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा लगाई गई बोली को पिछले साल आठ अक्टूबर को मंजूरी दी थी। टाटा ग्रुप ने सबसे अधिक 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। दूसरे नंबर पर स्पाइसजेट के अजय सिंह का कंसोर्टियम रहा था, जिसने 12,906 करोड़ के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 15,300 करोड़ की बोली लगाई थी।

loksabha election banner

समझौते के तहत टाटा ग्रुप को एयर इंडिया एक्सप्रेस और ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी एयर इंडिया एसएटीएस में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सौंपी जाएगी। वर्ष 2003-04 के बाद एयर इंडिया पहली सार्वजनिक कंपनी होगी, जिसका निजीकरण मूर्त रूप लेगा। इस बीच दो पायलट यूनियनों- इंडियन पायलट गिल्ड (आइपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आइसीपीए) ने बकाया राशि पर कटौती और वसूली करने को लेकर विमानन कंपनी के सीएमडी विक्रम देवदत्त को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। दोनों संगठनों द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है, 'वसूली की कवायद पूरी तरह से गलत है और हम मांग करते हैं कि इस विसंगति को दूर किया जाए और बकाया राशि का तत्काल भुगतान किया जाए।'

वहीं दो अन्य संगठनों ने प्रत्येक उड़ान से पहले केबिन क्रू के सदस्यों का बीएमआइ (बॉडी मास इंडेक्स) मापने को लेकर कंपनी के 20 जनवरी के आदेश का विरोध किया है। एयर इंडिया कर्मचारी संघ (एआइईयू) और ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन (एआइसीसीए) ने सोमवार को पत्र लिखकर आदेश को अमानवीय और विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन बताया है। वजन (किलोग्राम में) को ऊंचाई (मीटर में) से भाग देकर बीएमआइ इंडेक्स निकाला जाता है। बीएमआइ इंडेक्स ज्यादा होने का मतलब अमूमन व्यक्ति का मानक से अधिक मोटा होना है।

सरकार को मिलेंगे सिर्फ 2,700 करोड़

पिछले वर्ष 25 अक्टूबर को किए खरीद समझौते के अनुसार टाटा ग्रुप सरकार को 2,700 करोड़ रुपये नकद देगा और एयरलाइन पर बकाया 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज की देनदारी अपने ऊपर लेगा।

अधिग्रहण से टाटा को क्या मिलेगा

फिलहाल सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर टाटा ग्रुप विस्तारा नाम से विमानन कंपनी का संचालन करता है। वहीं, बजट एयरलाइन एयरएशिया में ग्रुप की अधिकांश हिस्सेदारी है। एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद टाटा ग्रुप इंडिगो के बाद दूसरी बड़ी विमानन कंपनी का संचालन करने वाला ग्रुप बन जाएगा। तीनों एयरलाइन की कुल मिलाकर बाजार हिस्सेदारी फिलहाल 26.9 प्रतिशत है।

इस अधिग्रहण से टाटा को लगभग 148 विमान और 4,400 घरेलू व 1,800 अंतरराष्ट्रीय लैंडिंग-पार्किंग स्लाट मिलेंगे। हालांकि, प्रति विमान कर्मचारियों की बात करें तो यहां पर टाटा ग्रुप पर दूसरी कंपनियों के मुकाबले अधिक भार रहेगा। एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद जहां प्रति विमान 221 कर्मचारी होंगे वहीं लुफ्थांसा 127 तो सिंगापुर एयरलाइंस में 140 और ब्रिटिश एयरवेज में 178 कर्मचारी हैं।

एयर इंडिया की वर्तमान स्थिति

एयर इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनियों पर (31 अगस्त, 2021 तक) 61,562 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है। इसमें से 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज टाटा के हिस्से में जाएगा, 46,262 करोड़ रुपये का कर्ज एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड (एआइएएचएल) को ट्रांसफर होगा।

एयर इंडिया में कुल 12,085 कर्मचारी हैं, इनमें से 8,084 स्थायी कर्मचारी और 4,001 ठेके वाले कर्मचारी हैं। कुल 5,000 कर्मचारी अगले पांच वर्षो में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। 1,434 कर्मचारी एयर इंडिया एक्सप्रेस में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.