Move to Jagran APP

इकोनॉमी के लिए एक और अच्छी खबर, एडवांस कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में 49 फीसद का जबरदस्त उछाल: CBDT सूत्र

कंपनियों द्वारा जमा कराए गए एडवांस टैक्स में इस वृद्धि से देश की इकोनॉमी रिकवरी के संकेत मिलते हैं। अग्रिम कर भुगतान में वृद्धि का कारण मुख्य रूप से पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में तुलनात्मक आधार का कमजोर होना हो सकता है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Thu, 17 Dec 2020 06:36 PM (IST)Updated: Fri, 18 Dec 2020 07:50 AM (IST)
इकोनॉमी के लिए एक और अच्छी खबर, एडवांस कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में 49 फीसद का जबरदस्त उछाल: CBDT सूत्र
पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एडवांस कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 73,126 करोड़ रुपये पर था। (PC: Flickr)

मुंबई, पीटीआइ। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनियों द्वारा जमा कराया गया एडवांस टैक्स 49 फीसद उछाल के साथ 1,09,506 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनियों द्वारा जमा कराए गए एडवांस टैक्स में इस वृद्धि से देश की इकोनॉमी रिकवरी के संकेत मिलते हैं। अग्रिम कर भुगतान में वृद्धि का कारण मुख्य रूप से पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में तुलनात्मक आधार का कमजोर होना हो सकता है। 

loksabha election banner

(यह भी पढ़ेंः EPF खाताधारकों के खाते में 31 दिसंबर से पहले आ सकता है पैसा, मिस्‍ड कॉल देकर जान सकते हैं अपना बैलेंस)

केंद्र सरकार ने पिछले वित्त वर्ष (2019-20) की तीसरी तिमाही में कॉरपोरेट टैक्स की दर को कम करके 25 फीसद के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर ला दिया था। यही वजह थी कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनियों के कर भुगतान में कमी दर्ज की गई थी। 

पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एडवांस कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 73,126 करोड़ रुपये पर था। सूत्र ने जानकारी दी कि आलोच्य तिमाही में ग्रॉस टैक्स कलेक्शन 7,33,715 करोड़ रुपये पर रहा। दूसरी ओर, शुद्ध आधार पर संग्रह 5,87,605 करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान विभाग ने 1,46,109 करोड़ रुपये का रिफंड टैक्सपेयर्स को दिया। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में वापस किये गए 1,58,988 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.1 फीसद कम है।

कुल मिलाकर इस साल अब तक 2,39,125 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ। यह पिछले साल की समान अवधि में संग्रहित 2,51,382 करोड़ रुपये से 4.9 फीसद कम है। सूत्र के अनुसार आलोच्य तिमाही में एडवांस इंडिविजुअल इनकम टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 5.6 फीसद की कमी के साथ 31,054 करोड़ रुपये पर रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 32,910 करोड़ रुपये पर था। चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल एडवांस इंडिविजुअल इनकम टैक्स कलेक्शन 60,491 करोड़ रुपये पर रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 67,542 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.4 फीसद कम है।

(यह भी पढ़ेंः वित्तीय समावेशन के लिए साइबर सिक्योरिटी, डेटा प्रोटेक्शन को बढ़ावा देना जरूरीः आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.