Move to Jagran APP

Adani ने किया अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़ा सौदा, करीब 25,500 करोड़ रुपये में खरीदा SB Energy का भारतीय कारोबार

यह सौदा 3.5 अरब डॉलर (लगभग 25500 करोड़ रुपये) में हो रहा है। इस अधिग्रहण के साथ ही एजीईएल की कुल नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता 24.3 गीगावाट हो गई है जबकि परिचानल क्षमता बढ़कर 4.9 गीगावाट पर पहुंच गई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Wed, 19 May 2021 06:18 PM (IST)Updated: Wed, 19 May 2021 08:05 PM (IST)
Adani ने किया अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़ा सौदा, करीब 25,500 करोड़ रुपये में खरीदा SB Energy का भारतीय कारोबार
अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी P C : AnI

नई दिल्ली, पीटीआइ। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी नियंत्रित अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ( AGEL) ने नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा अधिग्रहण सौदा किया है। बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि उसने एसबी एनर्जी इंडिया में सॉफ्टबैंक ग्रुप (SBG) और भारती ग्रुप की 100 फीसद शेयरों के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।

loksabha election banner

यह सौदा 3.5 अरब डॉलर (लगभग 25,500 करोड़ रुपये) में हो रहा है। इस अधिग्रहण के साथ ही एजीईएल की कुल नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता 24.3 गीगावाट हो गई है, जबकि परिचानल क्षमता बढ़कर 4.9 गीगावाट पर पहुंच गई है।

एसबी एनर्जी इंडिया में सॉफ्टबैंक ग्रुप की 80 फीसद और भारती ग्रुप की 20 फीसद हिस्सेदारी है। एसबी एनर्जी के पास भारत के चार राज्यों में 4,954 मेगावाट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में 84 फीसद सौर क्षमता (4,180 मेगावाट), नौ फीसद पवन-सौर हाइब्रिड क्षमता (450 मेगावाट) और सात फीसद पवन क्षमता (324 मेगावाट) की परियोजनाओं के साथ अन्य संपत्तियां हैं। इनमें से 1,400 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना उत्पादन की हालत में है और 3,554 मेगावाट की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

एसबी एनर्जी ने इन सभी परियोजनाओं के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआइ), नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) के साथ 25 वर्षो के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया हुआ है।

इस नवीनतम सौदे के बारे में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि यह अधिग्रहण पिछले वर्ष जनवरी में घोषित उस दृष्टिकोण की दिशा में एक कदम है, जिसके तहत हमने वर्ष 2025 तक दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा कंपनी बनने की योजना बनाई है। कंपनी ने वर्ष 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी नवीन ऊर्जा कंपनी बनने का भी लक्ष्य रखा है। वहीं, भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि हरित ऊर्जा क्षेत्र में अदाणी ग्रुप का बेहतरीन रिकॉर्ड है। उनके अनुभवों से एसबी एनर्जी नया मुकाम हासिल करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.