Move to Jagran APP

केवल छात्रों के लिए बैंक देते हैं विशेष क्रेडिट कार्ड्स, आसान EMI का होता है विकल्प

जानिए ऐसे पांच क्रेडिट कार्ड के बारे में जो केवल कॉलेज के छात्रों के लिए बनाये गये हैं

By Praveen DwivediEdited By: Published: Wed, 01 Aug 2018 06:14 PM (IST)Updated: Thu, 02 Aug 2018 07:33 AM (IST)
केवल छात्रों के लिए बैंक देते हैं विशेष क्रेडिट कार्ड्स, आसान EMI का होता है विकल्प
केवल छात्रों के लिए बैंक देते हैं विशेष क्रेडिट कार्ड्स, आसान EMI का होता है विकल्प

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अधिकांश लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। यह लोगों की कई जरूरतों को पूरा करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ बैंक ऐसे क्रेडिट कार्ड भी पेश करते हैं जो केवल कॉलेज के छात्रों के लिए बनाये गये हैं। जानिए ऐसे पांच क्रेडिट कार्ड के बारे में-

loksabha election banner

पहले जानिए इसके लिए कौन कर सकता है आवेदन-

कोई भी कॉलेज जाने वाला छात्र जो 18 वर्ष या उससे ज्यादा की आयु का है वह इस इन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। यह कार्ड आवेदक के फिक्स्ड डिपॉजिट या फिर उनके बचत खाते के एवज में जारी किया जाता है। इसके लिए आवेदक के जन्म प्रमाण, पते का प्रमाण, कॉलेज आइडी, पैन और हालिया पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।

एसबीआई का स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड-

एसबीआई का स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड छात्रों के लिए कई फीचर्स और बेनिफिट्स के साथ आता है। इसके जरिए ग्राहक अपनी सारी खरीद को आसान किस्त ईएमआई में बदलवा सकता है। इसके इस्तेमाल पर फ्यूल सरचार्ज पर 2.5 फीसद की छूट और कार्ड के जरिए हर 100 रुपये के भुगतान पर एक कैश प्वाइंट मिलता है। इस पर 2.25 फीसद प्रति महीने की दर से ब्याज लगता है।

आइसीआइसीआइ बैंक का स्टूडेंट ट्रैवल कार्ड-

जो छात्र भारत या विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह कार्ड एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह कार्ड ग्राहकों को करीब 130 देशों और 120,000 मर्चेंट लोकेशन्स पर कई आकर्षक डिस्काउंट भी देता है। साथ ही इसके यह छात्रों को प्रिफ्रेंशियल फॉरेक्स रेट्स, ट्रैवल इंश्योरेंस और इंटरनेशनल स्टूडेंट कार्ड (आइएसआइसी) की मेंबरशिप आदि जैसी सुविधाएं भी देता है।

एचडीएफसी का आइएसआइसी स्टूडेंट फॉरेक्स प्लस कार्ड-

यह उन भारतीय छात्रों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो विदेश रह रहे हैं। एचडीएफसी का फॉरेक्स प्लस कार्ड एक से ज्यादा कई अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं में फंड उपलब्ध कराने में मदद करता है। यह प्रीपेड कार्ड है जो क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है और कार्डहोल्डर्स को आइएसआइसी मेंबरशिप देता है। यह कार्ड ग्राहकों को कई बेनिफिट्स देता है जैसे कि फ्री इंश्योरेंस कवर, इमरजेंसी कैश, चिप आधारित सिक्योरिटी, 130 देशों में किताबों, खाना और ठहरने पर छूट देता है।

एचडीएफसी का मल्टी करंसी प्लेटिनम फॉरेक्सप्लस कार्ड-

एचडीएफसी अपने ग्राहकों को 20 विदेशी मुद्राओं में फंड उपलब्ध कराता है। साथ ही पैसा सुरक्षित ऑनलाइट वॉलेट के जरिए ट्रांसफर भी किया जा सकता है। ग्राहकों को फ्रॉड या दुर्घटना के दौरान पांच लाख रुपये तक की सुरक्षा भी मिलती है। इसमें छात्रों की बचत में मदद करने के लिए उन्हें स्पेशल डील्स और डिस्काउंट्स भी दिये जाते हैं।

एक्सिस बैंक का इंस्टा ईजी क्रेडिट कार्ड-

एक्सिस इंस्टा ईजी क्रेडिट कार्ड छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्राहक एफडी के एवज में इसे किसी भी एक्सिस बैंक की ब्रांच से जारी करवा सकते हैं। बैंक अपने पार्टनर रेस्त्रां पर डाइनिंग डिलाइट्स पर 15 फीसद तक की छूट देता है। यह कार्ड फ्यूल सरचार्ज पर एक फीसद की छूट और 2500 रुपये से ज्यादा के लेनदेन को ईएमआई में बदल देता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.