Move to Jagran APP

Emergency में पड़ जाए पैसों की जरुरत, कंपनी एफडी के बदले ले सकते हैं लोन, जानिए तरीका

चूंकि एफडी से आंशिक निकासी की अनुमति नहीं है इसलिए आपको पूरे एफडी को वापस लेना होगा। ऐसे में एफडी के बदले लोन आपकी मदद करेगा

By NiteshEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 07:00 AM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 08:56 AM (IST)
Emergency में पड़ जाए पैसों की जरुरत, कंपनी एफडी के बदले ले सकते हैं लोन, जानिए तरीका
Emergency में पड़ जाए पैसों की जरुरत, कंपनी एफडी के बदले ले सकते हैं लोन, जानिए तरीका

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हाल के दिनों में देश के बड़े बैंकों ने fixed deposit rates में कटौती की है। जबकि कुछ housing finance companies और non-banking financial companies के एफडी में लोगों की इंटरेस्ट बढ़ा है। कोरोना महामारी के बीच कॉर्पोरेट एफडी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इन संस्थानों ने प्री मैच्योर निकासी और इन एफडी के बदले लोन जैसी सुविधाओं को फिर से पेश किया है।

loksabha election banner

यदि आप प्री-मेच्योर विदड्रॉल का विकल्प चुनते हैं, तो पूरा एफडी रद हो जाता है और साथ ही आपको उस अवधि के लिए कम ब्याज मिलेगा, जिस पर पहले जुर्माना लगाया गया था। समयपूर्व निकासी के साथ एक और मसला यह है कि आपको पूरे एफडी राशि की आवश्यकता नहीं होती है। चूंकि एफडी से आंशिक निकासी की अनुमति नहीं है, इसलिए आपको पूरे एफडी को वापस लेना होगा। ऐसे में एफडी के बदले लोन आपकी मदद करेगा।

कॉर्पोरेट एफडी के बदले लोन

ग्राहकों से फिक्स्ड डिपॉजिट स्वीकार करने वाले अधिकांश एचएफसी और एनबीएफसी अब जमा के बदले लोन की अनुमति दे रहे हैं। हालांकि, कुछ नियम और शर्तें हैं। एफडी शुरू करने से तीन महीने बाद ही इन एफडी के बदले लोन लिया जा सकता है।

कंपनी एफडी के बदले लोन पर लागू ब्याज दर

इन कंपनी एफडी के बदले लोन प्राप्त करने के लिए वे एक ब्याज लेते हैं जो एफडी दर से 2% अधिक है। मसलन आपने 7 साल की ब्याज दर पर पांच साल के लिए 5 लाख रुपये की एफडी कराई है और इन एफडी के मुकाबले 2 लाख रुपये का कर्ज लिया है। आप एक साल के बाद कर्ज चुका रहे हैं। तब आपको 1 साल के लिए 2 लाख रुपये पर 9% ब्याज देना होगा।

कंपनी FD के बदले कितना लोन मिल सकता है

जमाकर्ता कर्ज के रूप में जमा राशि का 75% तक लाभ उठा सकते हैं। इन कर्जों का पुनर्भुगतान fixed deposit की मैच्योरिटी से पहले या तो एक बार में या किस्तों में किया जा सकता है। यदि आप एफडी की मैच्योरिटी से पहले लोन चुकाने में असमर्थ हैं, तो जमा ब्याज के साथ कर्ज राशि को मैच्योरिटी के समय बकाया fixed deposit राशि से एडजस्ट किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज़

कॉर्पोरेट एफडी के बदले लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज में एफडी प्रमाणपत्र, भरे हुए लोन आवेदन पत्र और राजस्व स्टांप की जरुरत होगी। ये लोन ऋण 4-6 कार्य दिवसों के भीतर प्रोसीड किए जाते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.