Move to Jagran APP

Education Loan पर किस बैंक का है सबसे कम ब्याज दर, कहां से लोन लेना है फायदेमंद, जानिए

Education Loans बढ़ती महंगाई को देखते हुए उच्च शिक्षा की लागत को वहन करना लगातार कठिन होता जा रहा है। ऐसे में माता-पिता के पास एकमात्र विकल्प Education Loan के माध्यम से इसका खर्च उठाना बच जाता है।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 29 Mar 2021 07:00 AM (IST)Updated: Tue, 30 Mar 2021 06:36 AM (IST)
Education Loan पर किस बैंक का है सबसे कम ब्याज दर, कहां से लोन लेना है फायदेमंद, जानिए
कर्ज, ब्याज दर और समान मासिक किस्त (EMI) और अन्य नियम और शर्तें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बढ़ती महंगाई को देखते हुए उच्च शिक्षा की लागत को वहन करना लगातार कठिन होता जा रहा है। ऐसे में माता-पिता के पास एकमात्र विकल्प Education Loan के माध्यम से इसका खर्च उठाना बच जाता है। भारत और विदेशों में कुछ संस्थानों के लिए लगभग सभी बैंकों से Education Loan उपलब्ध हैं। Education Loan या तो माता-पिता या छात्रों द्वारा लिया जा सकता है, जिसे पाठ्यक्रम पूरा होने पर चुकाया जा सकता है। बता दें कि कर्ज, ब्याज दर और समान मासिक किस्त (EMI) और अन्य नियम और शर्तें, बैंक से बैंक अलग-अलग हो सकती हैं।

prime article banner

इसलिए, Education Loan लेने से पहले दरों की तुलना करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ईएमआई को प्रभावित करता है। जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से आठ साल के लिए 10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन लेने पर 13,559 रुपये की EMI आएगी, जबकि HDFC बैंक के लिए 14,937 रुपये खर्च करने होंगे। SBI की ब्याज दर 6.85% है और HDFC बैंक की ब्याज दर 9.55% है।  हम कुछ बैंकों के बारे में बता रहे हैं जिनका एजुकेशन लोन सस्ता है।

Bank Of Barod का ब्याज दर 6.75 फीसद, Union Bank का 6.80 फीसद, Central Bank 6.85 फीसद, BOI, 6.85%, SBI, 6.85%, PNB 6.90% IDBI Bank 6.90%, Canara Bank, 6.90%, Indian Bank, 7.15%, HDFC Bank 9.55%, Axis Bank, 9.70%, और ICICI Ban का एजुकेशन लोन पर ब्याज दर 10.50% है।   

बैंक किन चीजों के लिए देते हैं लोन

  • कॉलेज / स्कूल / छात्रावास के लिए फीस।
  • छात्र के लिए जीवन बीमा प्रीमियम, यदि लागू हो।पुस्तकों/उपकरणों/यूनिफार्म के लिए लोन।
  • परीक्षा / पुस्तकालय / प्रयोगशाला शुल्क।
  • पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक कोई अन्य व्यय - जैसे अध्ययन पर्यटन, प्रोजेक्ट वर्क, थीसिस, आदि।
  • यदि आवश्यक हो तो कोर्स पूरा करने के लिए, उचित लागत पर कंप्यूटर की खरीद।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.