Move to Jagran APP

बैंकिंग कारोबार समेटने वालों की जमात में शामिल हुआ Citi Group, जानिए ग्राहकों पर क्‍या होगा असर

प्राइवेट सेक्‍टर का Axis Bank भारत में सिटी ग्रुप के रिटेल बैंकिंग कारोबार को खरीद रहा है। यह डील 12325 करोड़ रुपये में होने की उम्‍मीद है। ऐसा करके सिटी ग्रुप उन बैंकों की लीग में शामिल हो गया है जिन्‍होंने यहां से अपना कारोबार समेट लिया है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 31 Mar 2022 12:39 PM (IST)Updated: Thu, 31 Mar 2022 12:39 PM (IST)
बैंकिंग कारोबार समेटने वालों की जमात में शामिल हुआ Citi Group, जानिए ग्राहकों पर क्‍या होगा असर
सिटी ग्रुप ने 1985 में बैंकिंग कामकाज शुरू किया था। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। अमेरिकन बैंकिंग समूह Citi Group भी उन विदेशी बैंकों की जमात में शामिल हो गया है, जो भारत में अपना कारोबार बंद कर चुके हैं या फिर उसे घटा दिया है। बता दें कि Axis Bank सिटी समूह के रिटेल बैंकिंग कारोबार को 12325 करोड़ रुपये में खरीद रहा है।

loksabha election banner

सिंगापुर के डीबीएस बैंक को छोड़कर कई विदेशी बैंकों ने वैश्विक रणनीति या ऑटोमेशन जैसे तकनीकी बदलावों की वजह से भारत में अपनी उपस्थिति घटा दी है। इसके जरिए इन बैंकों ने ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा दिया है। हालांकि DBS Bank ने देश में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है और एक घरेलू निजी क्षेत्र के बैंक का अधिग्रहण भी किया है।

क्‍यों भारत से जा रहे विदेशी बैंक

भारत में नियामकीय व्‍यवस्‍था भी विदेशी बैंकों की चिंता का विषय है। जब भी कोई विदेशी बैंक भारत में बैंकिंग कारोबार में उतरने की योजना बनाता है तो उसे Priority sector lending (PSL) के तहत अपने कर्ज का 40 प्रतिशत सरकार द्वारा तय सेक्‍टरों में देना पड़ता है। इसके अलावा दूसरे भी कारण हैं।

किन बैंकों ने समेटा कारोबार

ANZ Grindlays

Royal Bank of Scotland Plc (RBS)

Commonwealth Bank of Australia

British banking major Barclays

New Zealand Bank

Deutsche Bank

UBS

HSBC

BNP Paribas

क्‍यों जा रहा सिटी ग्रुप

भारत में सिटी ग्रुप के ऑपरेशन को कम करने के पीछे कारण बड़े राजस्‍व वाले बिजनेस पर फोकस करना है। इसलिए वह 13 बाजारों में खुदरा व्यवसायों से बाहर निकल रहा है। उसने 1902 में भारत में प्रवेश किया था और 1985 में उपभोक्ता बैंकिंग व्यवसाय (consumer banking business) शुरू किया था।

ग्राहकों को फायदा

Axis Bank के एमडी अमिताभ चौधरी का कहना है कि सिटी बैंक के ग्राहकों को वे सभी रिवार्ड, Priviledge और ऑफर्स का लाभ मिलता रहेगा, जिनके वे हकदार हैं। इस अधिग्रहण से इन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Axis के शेयर उछले

एक्सिस बैंक के शेयरों में गुरुवार को सुबह के कारोबार में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आई। निवेशकों ने कंपनी के इस बयान कि वह भारत में सिटी के कारोबार का अधिग्रहण 12,325 करोड़ रुपये में करेगी, को हाथोंहाथ लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.