Move to Jagran APP

Bank Holiday news : बैंकरों के लिए अच्‍छी खबर, अप्रैल में घूमने-फिरने के लिए मिलेंगे दो लंबे वीकेंड

Bank Holiday news 1 अप्रैल से नया कारोबारी साल शुरू हो रहा है और बैंकरों को इस तारीख से छुट्टी का नया कैलेंडर भी मिलेगा। बैंक शाखाएं आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहती हैं।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 25 Mar 2022 03:28 PM (IST)Updated: Sat, 26 Mar 2022 07:17 AM (IST)
Bank Holiday news : बैंकरों के लिए अच्‍छी खबर, अप्रैल में घूमने-फिरने के लिए मिलेंगे दो लंबे वीकेंड
April में नौ छुट्टी पड़ रही हैं। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। अप्रैल में नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है। इस नए कारोबारी साल में कुछ त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे। इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है। यानि कुछ त्योहारों पर पूरे देश में बैंक बंदी होगी तो कुछ में चुनिंदा शहरों में बैंक शाखाओं में कामकाज नहीं होगा।

loksabha election banner

1 अप्रैल को यहां खुलेंगे बैंक

अप्रैल 2022 में आरबीआई द्वारा जारी हॉलिडे सूची के अनुसार, वीकेंड के अलावा बैंक कुल नौ दिनों के लिए बंद रहेंगे। महीने का पहला दिन - 1 अप्रैल - बैंक खातों के वार्षिक बंद होने के कारण बैंक अवकाश है, जो वीकेंड के साथ आ रहा है। चूंकि 1 अप्रैल शुक्रवार को पड़ेगा इसलिए लंबे वीकेंड के कारण बैंक शाखाएं कुल तीन दिनों के लिए बंद रह सकती हैं। Aizawl, चंडीगढ़, शिलांग और शिमला को छोड़कर 1 अप्रैल को अन्य शहरों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।

इन जगहों पर 2 अप्रैल को छुट्टी

Gudi Padwa/Ugadi Festival/1st Navratra/Telugu New Year's Day/Sajibu Nongmapanba (Cheiraoba) के कारण 2 अप्रैल को बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नै, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

14 से फिर लंबी छुट्टी

झारखंड की राजधानी रांची में चार अप्रैल को सरहुल (Sarhul) पर बैंक बंद रहेंगे। बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन के कारण अगले दिन हैदराबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद बैंकरों को 14 और 15 तारीख को दो छुट्टियों के साथ फिर लंबे वीकंड हॉलिडे का मौका मिलेगा। 14 अप्रैल को बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल नव वर्ष दिवस/चिराओबा/बीजू महोत्सव/बोहाग बिहू के रूप में मनाया जाएगा। वहीं 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे/बंगाली नव वर्ष दिवस (Nababarsha) के कारण अवकाश रहेगा।

16 और 21 अप्रैल की छुट्टी

14 अप्रैल को शिलांग, शिमला और 15 अप्रैल को जयपुर, जम्मू व श्रीनगर में बैंकों को छोड़कर दूसरे शहरों में बैंक शाखाएं आरबीआई की छुट्टियों की सूची के अनुसार बंद रहेंगी। 16 अप्रैल को बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी और 21 अप्रैल को अगरतला में गरिया पूजा की वजह से बैंक शाखाएं बंद होंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.