आईपीएल के 15 सीजन (IPL 15) अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। 26 मार्च को शुरू हुए इस सीजन का अंतिम मैच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में खेला जाएगा। इस बीच अब तक टूर्नामेंट में भाग ले रही 10 टीमें लगभग 11 या इससे अधिक मैच खेल चुकी है। इस बीच प्वाइंट टेबल में स्थिति साफ होती हुई नजर आ रही है।
IPL 2022 points table
आईपीएल प्वाइंट टेबल में टाप 3 टीमें -
अभी की बात करें तो आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबल (IPL point table 2022) में पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम ने कोलकाता को 75 रनों के भारी अंतर से हराकर यह जगह हासिल की है। इसके बाद गुजरात की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इन दोनों टीमों ने 11 मैच खेलकर 16 प्वाइंट हासिल किए हैं। इसके बाद 11 मैच खेलकर तीसरा स्थान राजस्थान की टीम और 12 मैच खेलकर चौथे नंबर पर आरसीबी की टीम है। दोनों टीमों के पास 14-14 प्वाइंट हासिल किए हैं।
आईपीएल प्वाइंट टेबल 2022-
बीच के प्वाइंट्स की बात करें तो 5वें नंबर पर 11 में से 5 में जीत और 6 में हार के साथ 10 प्वाइंट लेकर दिल्ली की टीम है। लगातार 4 मैच हारने के बाद हैदराबाद की टीम 11 में से 5 में जीत और 6 में हार के साथ 10 प्वाइंट लेकर 6वें नंबर पर कायम है। 7वें स्थान पर 12 मैच खेलकर 5 जीत और 7 हार के साथ 10 प्वाइंट लेकर कोलकाता की टीम है और 8वें नंबर पर पंजाब की टीम ने 5 जीत और 6 हार के साथ 10 प्वाइंट हासिल किए हैं।
प्वाइंट में सबसे नीचे की टीमें-
सबसे नीचे 10वें नंबर पर मुंबई की टीम है, जिसने 11 मैच खेलकर सिर्फ 2 में जीत और 9 में हार के साथ 4 प्वाइंट हासिल किए हैं। इससे पहले 9वें नंबर पर चेन्नई की टीम है, जिसने 11 मैचों में से 4 में जीत और 7 में हार के चलते 8 प्वाइंट दर्ज किए हैं। हालांकि चेन्नई (CSK) की टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को मिलने के बाद टीम के खेल में बदलाव देखा गया है। इससे पहले जडेजा की कप्तानी में टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
IPL 2022 orange cap
आरेंज कैप की रेस-
प्वाइंट टेबल के साथ बल्लेबाजों और गेंदबाजों में आरेंज कैप (orange cap 2022 IPL) और पर्पल कैप (purple cap 2022 IPL) को लेकर जंग भी जारी है। आरेंज कैप की बात करें तो पहले नंबर पर 11 मैचों 618 रनों के साथ राजस्थान रायल के बेहतरीन बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) है। दूसरे नंबर पर 11 मैचों में 451 रन बनाने वाले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) हैं। 12 मैचों में 389 रनों के साथ बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) तीसरे नंबर पर कायम हैं।
पर्पल कैप की रेस-
पर्पल केप की रेस में भी राजस्थान रायल के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 11 मैचों में 22 विकेट लेकर सबसे पहले नंबर पर स्थित हैं। दूसरे स्थान पर 12 मैच खेलकर 21 विकेट लेने वाले बैंगलोर के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) हैं। तीसरे नंबर पर पंजाब के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 10 मैचों में 18 विकेट लेकर अपनी जगह बनाई हुई है।
जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन-
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कोलकाता के खिलाफ मैच में अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बुमराह ने आईपीएल में पहली बार किसी मैच में पांच विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर भारतीय गेंदबाज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों की सूची में रायल चैलेंजर्स बैंगलौर के 5 रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं।
It was Jasprit Bumrah who stole the show with the ball and is adjudged Player of the Match for his excellent bowling figures of 5/10 👏👏#TATAIPL#MIvKKRpic.twitter.com/ylhTsf95sr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2022