टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रंखला चल रही है। पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इतिहास दोहरा दिया है। डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले वह 15वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। जबकि, होम टेस्ट सीरीज में ऐसा करने वाले वह 10वें भारतीय हैं।
कानपुर में करियर का पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस-
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर को शुरू हो चुका है। इस मैच से बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का टेस्ट डेब्यू हुआ है। दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने श्रेयस को टेस्ट टीम की कैप देकर प्लेइंग इलेवेन में एंट्री कराई थी। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए दूसरे दिन की सुबह 11 बजे तक 8 विकेट खोकर 300 से अधिक रन बना लिए हैं।
श्रेयस ने 13 चौके और 2 छक्के जड़े-
श्रेयस अय्यर ने करियर के पहले टेस्ट मैच में 171 बॉल पर 105 रन की पारी खेली। वह न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी का शिकार बने। श्रेयस ने अपनी पारी में 13 तेजतर्रार चौके और 2 गगनचुंबी छक्क लगाए। भारतीय पारी में रविंद्र जड़ेजा और शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
लाला अमरनाथ के इतिहास को दोहराया-
पहले दिन जल्दी जल्दी विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और रविंद्र जड़ेजा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पहले दिन अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। दूसरे दिन यानी 26 नवंबर की सुबह बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर 1933 में लाला अमरनाथ की शतकीय पारी के इतिहास को दोहरा दिया।
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय-
डेब्यू टेस्ट मैच श्रेयस अय्यर शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बन गए हैं। सबसे पहले 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाज लाला अमरनाथ ने डेब्यू मैच 118 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था। ऐसा करने वाले बल्लेबाजों में गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ समेत कुल 15 खिलाड़ी पहले से शामिल हैं।
होम टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी-
श्रेयस अय्यर होम सीरीज में डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले 10वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। श्रेयस अय्यर से पहले लेटेस्ट होम टेस्ट डेब्यू शतक पृथ्वी शॉ के नाम है। पृथ्वी ने 2018 में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में टेस्ट डेब्यू किया था और 134 रन की शतकीय पारी खेली थी। सबसे पहले होम टेस्ट सीरीज के लिए मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने वाले लाला अमरनाथ ने साल 1933 में 118 रन की शतकीय पारी खेली थी।
A special moment for @ShreyasIyer15 💯
— BCCI (@BCCI) November 26, 2021
Live - https://t.co/9kh8Df6cv9#INDvNZ@Paytmpic.twitter.com/HA7yJiB1Hg