आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई ने इंडिया वुमेंस टीम का ऐलान कर दिया है। 4 मार्च से शुरू हो रहे वुमेंस वर्ल्डकप में 8 देशों की महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट न्यूजीलैंड की धरती पर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने वर्ल्डकप के अलावा न्यूजीलैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की है।
वुमेंस वर्ल्डकप में पहला मैच पाकिस्तान से-
वुमेंस वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप का 12वां संस्करण 4 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 3 अप्रैल तक खेला जाएगा। पहला मैच मेजबान टीम न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच होगा। टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया का पहला मुकबला पाकिस्तान के साथ होगा। इसी क्रम में बसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
वर्ल्डकप में मिताली राज कप्तान-
वुमेंस वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज की कप्तानी में खेलेगी। बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को उप कप्तान बनाया गया है। टीम में गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व झूलन गोस्वामी करेंगी। रिचा घोष और तानिया भाटिया को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं, 4 प्लेयर्स बतौर स्टैंडबॉय स्क्वॉड के साथ न्यूजीलैंड जाएंगी।
वर्ल्डकप में भारत के 7 मुकाबले-
वुमेंस वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया कुल 7 लीग मुकाबले खेलेगी। पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान के साथ होगा। दूसरा मैच 10 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ। तीसरा मैच 12 मार्च को वेस्टइंडीज, चौथा मैच 16 मार्च को इंग्लैंड और पांचवां मैच 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के साथ। इसके अलावा छठा मुकाबला 22 मार्च को बांग्लादेश और सातवां मैच 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के साथ खेला जाएगा।
टी20 औ वनडे में अलग-अलग कप्तान-
वुमेंस वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ फरवरी में 1 टी20 मैच और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 9 फरवरी को होने वाले टी20 मुकाबले हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की कमान संभालेंगी। वहीं, वनडे मैचों की कप्तानी मिताली राज के हाथों में होगी। पहला वनडे मैच 11 फरवरी को दूसरा 14 को तीसरा मैच 16 को, चौथा मैच 22 फरवरी को और 5वां वनडे मुकाबला 24 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा।
🚨 NEWS 🚨: India Women’s squad for ICC Women’s World Cup 2022 and New Zealand series announced. #TeamIndia#CWC22#NZvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 6, 2022
More Details 🔽https://t.co/qdI6A8NBSHpic.twitter.com/rOZ8X7yRbV