देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, वह चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। देश के 12 राज्यों में ओमीक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 200 हो गए हैं। हालांकि, इनमें से ठीक होने वालों की संख्या 75 के पार पहुंच गई है। वहीं, देश में कोरोना वैक्सीन लाभार्थियों की संख्या 138 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।
देश में नए पॉजिटिव केस में गिरावट-
देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बीते दिन की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5,326 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। बीते दिन 20 दिसंबर को मिले 6,563 नए केस की तुलना में करीब 1 हजार केस कम दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 14 दिसंबर को भी 5,784 केस पाए गए थे।
24 घंटे में बढ़ गया दैनिक मौतों का आंकड़ा-
इस सप्ताह कोरोना मरीजों की दैनिक मौतों की संख्या लगातार घट रही थी, लेकिन पिछले 24 घंटे के आंकड़े बताते हैं कि इसमें बढ़ा उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 453 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जो बीते दिन हुईं 132 मौतों की तुलना में करीब 300 अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। बीते 14 दिसंबर को 252 मौतें दर्ज की गई थी, जबकि उससे पहले 13 दिसंबर को संख्या 202 पाई गई थी।
नए केस से 3 हजार अधिक रिकवरी संख्या-
दैनिक संक्रमितों की तुलना में अधिक रिकवरी का क्रम बीते कई सप्ताह से जारी है। पिछले 24 घंटे में 8,043 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर नई जिंदगी पाई है। नए केस की तुलना में रिकवरी संख्या करीब 3 हजार अधिक रही है। बीते दिन 20 दिसंबर को 8,077 मरीजों को रिकवर किया गया था। इसी तरह 14 दिसंबर को 7995 मरीजों ने कोरोना को हराया था।
महाराष्ट्र और दिल्ली में सर्वाधिक ओमीक्रॉन केस-
कोरोना का ओमीक्रॉन वैरिएंट देश के 12 राज्यों में पहुंच गया है और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है। बीते दिन 20 दिसंबर को ओमीक्रॉन 11 राज्यों में था और केस 153 थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सबसे ज्यादा 54-54 ओमीक्रॉन केस महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। इसके बाद तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, यूपी में 2, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में क्रमशा 1-1 केस है।
यूपी और पश्चिम बंगाल के सभी केस ठीक-
ओमीक्रॉन के कुल 200 मामलों में से अबतक 77 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सबसे ज्यादा रिकवर होने वाले ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज महाराष्ट्र के हैं। महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या 28 है। जबकि, राजस्थान में 18, कर्नाटक में 15, दिल्ली में 12 मरीज ठीक हो चुके हैं। यूपी में मिले दोनों मरीज ठीक हो गए हैं। इसी तरह पश्चिम बंगला में मिला एक केस भी रिकवर हो चुका है।
India has a total of 200 cases of #OmicronVariant so far: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/zq7AJ0Oqqj
— ANI (@ANI) December 21, 2021