कोरोना महामारी को थामने के तमाम प्रयासों को लगातार सफलता मिल रही है। चिकित्सकों की मेहनत से लगातार 42वें दिन भी नए दैनिक केस की तुलना में अधिक मरीजों को रिकवर करने का रिकॉर्ड कायम रहा है। वहीं, दो दिन पहले नए संक्रमित मामले घटकर 50 हजार से कम हो गए थे, लेकिन अब फिर से यह संख्या बढ़ती दिख रही है। वहीं, महामारी की शुरुआत से अबतक कुल पॉजिटिव केस की संख्या पहली बार 3 करोड़ के पार हो गई है।
54 हजार से अधिक नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54,069 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है। दो दिन पहले नए केस 50 हजार से कम दर्ज किए गए थे, लेकिन अब फिर से नए मामले 50 हजार से अधिक हो गए हैं। बीते 22 जून को 91 दिन बाद सबसे कम 42 हजार केस मिले थे। 21 जून को 53 हजार नए केस मिले थे। पिछली बार 7 जून को 1 लाख पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे।
1 हजार से कम नहीं हो रहीं मौतें
कोरोना के नए मामलों में बीते दो दिनों में उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन दैनिक मौतों की संख्या 1 हजार के आंकड़े से नीचे नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे में 1,321 मौतें दर्ज की गई हैं। इससे पहले 22 जून को 1167 मौतें हुई थीं। 21 जून को 1,422 मौतें दर्ज की गई थीं। जबकि, पिछले सप्ताह 18 जून को 1587 मौतें, 17 जून को 2330 मौतें, 16 जून को 2542 मौतें, 15 जून को 2726 और 14 जून को 3921 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।
लगातार 42वें दिन अधिक रिकवरी
कोरोना मरीजों के रिकवर होने का रिकॉर्ड लगातार 42वें दिन भी कायम है। पिछले 41 दिनों से रोजाना नए केस की तुलना में अधिक मरीज रिकवर हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 68,885 मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि नए मरीज 54 हजार ही मिले हैं। बीते 22 जून को 81 मरीज ठीक हुए थे। इसी तरह पिछले 24 घंटे में 16 हजार एक्टिव केस घटने से वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 6.27 लाख बची है।
टोटल केस 3 करोड़ के पार
देश में महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल पॉजिटिव केस 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं। हालांकि, इनमें से 2.90 करोड़ ठीक हो चुके हैं, जबकि 3.91 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 64,89,599 वैक्सीन लगाई गईं हैं, बीते 22 जून को अबतक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 86 लाख वैक्सीन लगी थीं। देश में अबतक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30.16 करोड़ के पार हो गया है।...Next
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 24, 2021
📍#COVID19 India Tracker
(As on 24th June, 2021, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 3,00,82,778
➡️Recovered: 2,90,63,740 (96.61%)👍
➡️Active cases: 6,27,057 (2.08%)
➡️Deaths: 3,91,981 (1.30%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe@MoHFW_INDIApic.twitter.com/AJ5VIqIGcg
ये भी पढ़ें -
कोविन पर रजिस्ट्रेशन का झंझट खत्म, सेंटर जाएं वैक्सीन लगवाएं
100 से ज्यादा वैक्सीन ट्रायल फेज में, वैश्विक स्तर पर ऐसा है हाल
25 दिन के शिशु और 99 साल की दादी ने कोरोना को हराया
स्टडी: देश के 50 फीसदी लोग अब भी नहीं पहन रहे मास्क
आंख-नाक के पास इंफेक्शन हो सकता है ब्लैक फंगस, जान लें लक्षण