कोरोना मरीजों को रिकवर करने में रोजाना कामयाबी मिल रही है। लेकिन, इस सप्ताह दैनिक मामलों की संख्या घटकर सबसे कम होने के बाद अब फिर से बढ़ने लगी है। वहीं, कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ते हुए 20 करोड़ के नजदीक पहुंच गया है। जबकि, कोरोना रिकवरी के साथ ही एक्टिव मामलों में तेजी से सुधार हो रहा है।
Image courtesy: IANS
10 से सीधे 15 हजार के पार दैनिक मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,223 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस सप्ताह दैनिक मरीजों की संख्या 10 हजार से बढ़कर अब 15 हजार के पार पहुंच गई है। बीते दिन 13,823 नए मामले दर्ज किए गए थे। नए मामलों में गिरावट के बाद अब उछाल दर्ज किया जा रहा है।
केरल में नहीं घट रहा कोरोना संक्रमण
देशभर के तमाम राज्यों में दैनिक मामलों की संख्या 1000 से नीचे ही है, लेकिन 2 राज्यों में कोरोना के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि की गई है। केरल में 6,815 मरीज मिले हैं और महाराष्ट्र 3,015 नए केस मिले हैं। बीते दिन दोनों राज्यों में क्रमशा 6,186 और 2,294 नए मरीज मिले थे।
मौतों में हर दिन गिरावट और उछाल
दैनिक मौतों की संख्या में पिछले कई दिनों से गिरावट और उछाल दर्ज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 154 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। बीते दिन की तुलना से यह संख्या जरूर थोड़ा कम है लेकिन इस गिरावट से डेथ रेट में कोई फर्क नहीं पड़ा है। बीते दिन 162 मरीजों की मौत हुई थी। देश का कोरोना डेथ रेट 1.44 फीसदी पर रुका हुआ है।
24 घंटे में 19 हजार मरीज रिकवर
पिछले 24 घंटे में 19,956 मरीजों को रिकवर किया गया है। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.75 फीसदी हो गया है। वहीं, देश में अब सिर्फ 1.81 फीसदी यानी 1,92,308 एक्टिव केस बचे हैं। ताजा आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1,06,10,883 हो गई है। इसमें से 1,02,65,706 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,52,869 मरीजों की मौत हो गई है।
18 करोड़ के पार पहुंचा सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा
कोरोना टेस्टिंग में भारत दुनिया के कई देशों से आगे है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार 20 जनवरी को 7,80,835 सैंपल टेस्ट किए गए। बीते महीनों में दैनिक सैंपल टेस्टिंग की संख्या 10 लाख से भी ज्यादा दर्ज की जा चुकी है। जबकि, पूरे देश में अब तक 18,93,47,782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।...NEXT
📢#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 21, 2021
📍#COVID19 India Tracker
(As on 21 January, 2021, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 1,06,10,883
➡️Recovered: 1,02,65,706 (96.75%)👍
➡️Active cases: 1,92,308 (1.81%)
➡️Deaths: 1,52,869 (1.44%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe
Via @MoHFW_INDIApic.twitter.com/JgXmV7LeCM
ये भी पढ़ें: अब तक कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, जानें
7 महीने में पहली बार सबसे कम सिर्फ 10 हजार मरीज मिले