देश में अचानक फिर से कोरोना संक्रमण ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में नए संक्रमितों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में जो एक्टिव केस डेढ़ लाख से भी कम थे वो अब 3 लाख के करीब पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट में 1 फीसदी की भारी गिरावट आई है। वहीं, ओमीक्रॉन वैरिएंट 23 से बढ़कर 26 राज्यों में पहुंच गया है।
कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ा-
कोरोना संक्रमण के अचानक तेजी से बढ़ने के कारण दैनिक संक्रमितों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 90,928 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है। करीब 200 दिन बाद इतनी बड़ी संख्या में नए केस पाए गए हैं। बीती 4 जनवरी को देशभर में 37,379 केस पाए गए थे। वहीं, बीते 30 दिसंबर को 13,154 नए केस और 27 दिसंबर को केवल 6,531 केस पाए गए थे।
एक्टिव केस बढ़े, रिकवरी रेट घटा-
देश में कोरोना के दैनिक मामले बढ़ने के साथ दैनिक मौतों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 325 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19,206 दर्ज की गई है। अचानक नए केस में आई तेजी से रिकवरी रेट पहली बार करीब 1 फीसदी कम होकर अब 97.81 फीसदी हो गया है। वहीं, जो एक्टिव केस पिछले सप्ताह तक 1.50 लाख से भी कम थे वह अब 2.85 लाख के पार पहुंच गए हैं।
26 राज्यों में 2630 ओमीक्रॉन केस-
देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल ओमीक्रॉन केस बढ़कर 2,630 हो गई है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 797 और दिल्ली में 465 हो गए हैं। वहीं, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 ओमीक्रॉन मामले हो गए हैं।
8 राज्यों के सभी ओमीक्रॉन मरीज ठीक-
देश में 2630 ओमीक्रॉन मरीजों में से 995 मरीजों को रिकवर किया जा चुका है। सबसे ज्यादा 330 मरीज महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं। राजस्थान में 155, गुजरात में 112 और तमिलनाडु में 110 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश के 8 ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां सभी ओमीक्रॉन मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें मध्यप्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मणिपुर, पुड्डूचेरी और पंजाब ने अपने सभी ओमीक्रॉन मरीजों को ठीक कर लिया है।
कोरोना के कुल आंकड़े और वैक्सीनेशन-
कोरोना से लोगों को बचाने के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन प्रक्रिया चल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 91.25 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अब देश में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा 148.67 करोड़ के पार पहुंच गया है। उधर, देश में महामारी की शुरुआत से अबतक कुल 3.51 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3.43 करोड़ से अधिक को ठीक किया जा चुका है। जबकि, 4.82 लाख से अधिक मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 6, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/XLFKXylyROpic.twitter.com/HqiNuPTlIZ