देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन लगभग 6 हजार के आसपास मिल रहे हैं। हालांकि, ओमीक्रॉन वैरिएंट लगातार तेजी से फैल रहा है। देश में अब ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 358 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में मौजूद हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस में कमी आने के साथ ही वैक्सीनेशन आंकड़ा बढ़कर 140 करोड़ के पार पहुंच गया है।
Symbolic Image.
6 हजार से अधिक नए कोरोना केस-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6,650 नए कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं। बीते दिन 23 दिसंबर को 7,495 केस मिल थे। उससे पहले 22 दिसंबर को 6,317 केस, 21 दिसंबर को 5,326 केस दर्ज किए गए थे। वहीं, 20 दिसंबर को 6,563 नए केस पाए गए थे।
दैनिक मौतें और एक्टिव मामले-
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 374 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बीते दिन 23 दिसंबर को मरने वालों की संख्या 434 थी। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7,051 दर्ज की गई है। बीते दिन 23 दिसंबर को 6,960 मरीजों ने कोरोना को हराया था। वहीं, देश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 77,516 बची है।
ओमीक्रॉन केस बढ़कर 358 हुए-
देश के 17 राज्यों में ओमीक्रॉन वैरिएंट पहुंच चुका है। महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और हरियाणा समेत कई राज्यों में तेजी से नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल ओमीक्रॉन केस की संख्या बढ़कर 358 हो गई है। इनमें से 114 मरीजों को रिकवर भी किया जा चुका है। बता दें कि बीते दिन कुल ओमीक्रॉन केस 236 थे।
Symbolic Image.
तमिलनाडु में अचानक बढ़े मामले- महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन मामले बढ़कर 88 पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां अबतक 67 मामले पाए जा चुके हैं। तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, गुजरात में 30, केरल में 27, राजस्थान में 22 ओमीक्रॉन केस हो गए हैं। इसके अलावा लद्दाख, उत्तराखंड, चंडीगढ़ में 1-1 केस हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 24, 2021
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/w7bTeypumGpic.twitter.com/LIBJ5kaemJ