जनवरी माह के पहले सप्ताह से लगभग हर दिन कोरोना पॉजिटिव मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद अब पिछले 2 दिन से गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते दिन की तुलना में करीब 20 हजार कम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस गिरावट पर विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप नायर ने एहतियात बरतने की सलाह देते हुए इसे हल्के में नहीं लेने की बात कही है। देश में अबतक 158 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगाई जा चुकी हैं।
20 हजार मरीजों की संख्या घटी-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 2,38,018 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो बीते दिन मिले केस की तुलना में 20,071 कम मामले हैं। लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। बीते दिन 17 जनवरी को 2,58,089 मामले सामने आए थे। बता दें कि इससे पहले 13 जनवरी को 2.47 लाख नए केस मिले थे।
24 घंटे में डेढ़ लाख मरीज ठीक-
देश में पिछले 24 घंटे में 1,57,421 लाख कोरोना मरीजों को ठीक करने में कामयाबी मिली है। हालांकि, इस दौरान 310 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17.36 लाख हो गई है। रिकवरी रेट 94.04 फीसदी है।
ओमीक्रॉन केस और वैक्सीनेशन-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 8,891 का आंकड़ा पार कर गई है। ओमीक्रॉन मामलों में 8.31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। उधर, देश में अबतक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 158 करोड़ के पार हो गया है। इनमें से तीसरी डोज (प्रिकॉशन डोज) लेने वालों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है।
विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह-
दिल्ली में छाती और श्वसन रोग विभाग के वरिष्ठ निदेशक डॉ. संदीप नायर ने एएनआई को बताया कि पिछले 2 दिन से देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं। लेकिन, हमें इसे हल्के में नहीं लेना है क्योंकि हमने अगर एहतियात में ढील दी तो मामले फिर से बढ़ने लगेंगे। कोरोना मामले कम करने के लिए हम सबको मेहनत करनी होगी। देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों से प्रिकॉशन डोज लेने की अपील की है।
India adds over 2.3 lakh COVID-19 cases, 310 fatalities in last 24 hours
— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/PN3YLE9aXX#COVID19#Indiapic.twitter.com/614qCITy4g