कोरोना संक्रमित मामलों में पिछले सप्ताह लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इस सप्ताह के पहले दिन भी 30 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच कुल एक्टिव केस की संख्या सितंबर माह में पहली बार सबसे कम दर्ज की गई है। जबकि, दैनिक मौतों की संख्या 300 के आंकड़े से घटकर नीचे आ गई है। देशभर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 80 करोड़ के पार हो गया है।
24 घंटे में 30 हजार से अधिक नए मामले -
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में अनुसार पिछले 24 घंटे में 30,256 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बीते सप्ताह 17 सितंबर को 34,403 केस मिले थे। उससे पहले 16 सितंबर को 30,570 नए मामले मिले थे। जबकि, 15 सितंबर को 27,176 केस मिले थे और 14 सितंबर को 25,404 केस मिले थे। इसी तरह 13 सितंबर को 27,254, 12 सितंबर को 28 हजार केस और 11 सितंबर को 33 हजार मामले सामने आए थे।
केरल में 19 हजार नए संक्रमित मिले -
केरल में सितंबर माह में सबसे कम केस 15 हजार दर्ज किए गए थे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 19,653 नए केस मिले हैं। पिछले सप्ताह 17 सितंबर को 22,182 नए केस सामने आए थे। उससे पहले 16 सितंबर को 17,681 केस मिले थे और 15 सितंबर को 15,876 केस मिले थे। उससे पहले 14 सितंबर को 15,058 केस, 13 सितंबर को 20,240 और 10 सितंबर को 26,200 नए केस मिले थे।
दैनिक मौतों की संख्या में गिरावट -
पिछले सप्ताह कोरोना मरीजों की दैनिक मौतों की संख्या रिकॉर्ड 400 के पार हो गई थी, लेकिन इस सप्ताह गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 295 मौतें हुई हैं। इनमें से 152 मौतें केरल में दर्ज की गई हैं। बीते सप्ताह 17 सितंबर को देशभर में 320 औश्र केरल में 178 मौतें हुईं थी। उससे पहले 16 सितंबर को देशभर में 431 मौतें और केरल में 208 जानें गई थीं। इसी तरह 15 सितंबर को देशभर में 284 और केरल में 129 मौतें हुई थीं।
अधिक रिकवरी का सिलसिला जारी -
पिछले कई सप्ताह से नए दैनिक कोरोना मरीजों की तुलना में रिकवरी मामलों की अधिक संख्या का क्रम इस सप्ताह भी जारी है। पिछले 24 घंटे में 43,938 कोरोना संक्रमितों को ठीक किया गया है। जबकि, नए केस 30 हजार मिले हैं। बीते सप्ताह 17 सितंबर को 37,950 मरीज ठीक हुए थे। उससे पहले 16 सितंबर को 30 हजार नए केस की तुलना में 38,303 मरीजों की रिकवरी हुई थी।
सितंबर में सबसे कम हुए एक्टिव केस-
कोरोना के एक्टिव केस में लगातार गिरावट के साथ सितंबर माह में कुल एक्टिव केस की सबसे कम संख्या दर्ज की गई है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 3.18 लाख बची है। जो कि पिछले सप्ताह 17 सितंबर को 3.39 लाख थी और उससे पहले 16 सितंबर को कुल एक्टिव केस 3.41 लाख थे। 15 सितंबर को एक्टिव केस की संख्या 3.51 थी। इसी तरह 14 सितंबर को 3.62 लाख एक्टिव केस थे। देश में अबतक कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 80.85 करोड़ के पार हो गया है।…NEXT
देश में कोरोना के अबतक के कुल आंकड़े
कुल संक्रमित मामले- 3,34,78,419
कुल एक्टिव केस- 3,18,181
कुल रिकवरी संख्या- 3,27,15,105
कुल मौतें की संख्या- 4,45,133
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 20, 2021
📍#COVID19 UPDATE (As on 20th September, 2021)
✅30,256 new cases in the last 24 hours
✅Daily positivity rate reported to be 2.57%#Unite2FightCorona#StaySafe
1/4 pic.twitter.com/VV5q5s7u5J
ये भी पढ़ें-
सितंबर में कोरोना एक्टिव केस घटकर सबसे निचले स्तर पर पहुंचे
मरीजों की देखभाल करेगी खूबसूरत रोबोट नर्स ग्रेस, कई खूबियों से लैस
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने वाली मछली की प्रजाति खतरे में
दुनिया के इस हिस्से में उड़ते थे सबसे बड़े ड्रैगन, जीवाश्म से खुलासा